फर्जीवाड़े की हद्द! चीनी सैन्य तस्वीर को भारत पर हमले का बताकर पाक सेना प्रमुख ने शहबाज शरीफ को किया गिफ्ट, हो गई किरकिरी

Pakistan Fake Propaganda: पाक सेना प्रमुख खुद और पीएम शरीफ बार-बार खुद को जीता हुआ बता रहे हैं. जिससे दुनिया भर में पाकिस्तान की फजीहत हो रही है.
Pakistan

पाकिस्तान के फर्जीवाड़े की हद्द

Pakistan Fake Propaganda: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पिटे जाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी फजीहत करवाने से पीछे नहीं हैट रहा है. भारत-पाक तनाव के बीच घुटनों पर आया पाकिस्तान खुद को जीता हुआ बता रहा है. पाक सेना प्रमुख खुद और पीएम शरीफ बार-बार खुद को जीता हुआ बता रहे हैं. जिससे दुनिया भर में पाकिस्तान की फजीहत हो रही है.

इसी बीच पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने एक बार फिर से अपनी फजीहत करवा ली है. हाल ही में असीम मुनीर को फील्ड मार्शल की रैंक दी और अब भारत पर झूठे हमलों की कहानी गढ़ने के लिए चीन की रॉकेट फोर्स की तस्वीर को पेश कर दिया है.

गिफ्ट तस्वीर पर विवाद

असीम मुनीर को फील्ड मार्शल की रैंक देने के उपलक्ष्य में आयोजित डिनर पार्टी का आयोजन हुआ. इस डिनर पार्टी में पीएम शहबाज शरीफ से लेकर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो सहित राजनीति और सेना से जुड़े कई बड़े अधिकारी पहुंचे थे. इस बीच मुनीर ने शहबाज शरीफ को एक तस्वीर गिफ्ट की गई. जिसके बाद से इस तस्वीर पर विवाद शुरू गया है.

चीनी फोर्स की निकली तस्वीर

आसिम मुनीर ने पीएम शरीफ को जो तस्वीर भेंट की वो हाल ही में भारत पर पाकिस्तान के हमले का बताया गया. लेकिन जब इस तस्वीर का फैक्ट चेक किया गया तो यह कुछ और ही निकला. इस तस्वीर के फैक्ट-चेक की जांच में पता चला कि ये तस्वीर पाकिस्तानी सेना की नहीं, बल्कि चीन की पीएलए-आर्मी के रॉकेट फोर्स की है.

ऊपर से यह तस्वीर साल 2019 की है. जिसे चीन की सेना ने एक युद्धाभ्यास के दौरान खींचा था. इस तस्वीर को चीन की पीएलए-आर्मी की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: लालू का ‘लट्ठ’, मोहब्बत का ड्रामा…तेज प्रताप पर एक्शन मास्टरस्ट्रोक या डैमेज कंट्रोल? समझिए ‘सियासी सलीम’ की पूरी कहानी!

हर जगह हो रही किरकिरी

सेना प्रमुख मुनीर ने पीएम शहबाज शरीफ को फोटो गिफ्ट किया तो खुद के मुल्क में ही उनकी किरकिरी होने लगी है. हर जगह उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने किसी फर्जी खबर को अपनी जीत के तौर पर प्रचार-प्रसार करने की कोशिश नहीं की है. ऑपरेशन सिंदूर के फौरन बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री इसाक डार ने अपने देश की संसद में लंदन के डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट दिखाते हुए भारतीय वायुसेना का उपहास करने की कोशिश की. लेकिन पाकिस्तान के ही एक अखबार ने अपने देश के विदेश मंत्री (और उप-प्रधानमंत्री) के झूठ को बेनकाब कर दिया था.

ज़रूर पढ़ें