‘हमने पाक के 5 F-16 और JF-17 मार गिराए…’, Op सिंदूर पर IAF चीफ का बड़ा खुलासा, बोले- उन्हें ‘मनोहर कहानियां’ सुनाने दो

मई में हुए भारत-पाक संघर्ष को लेकर पाकिस्तान लगातार झूठ फैलाता रहा है और दावा करता रहा है कि उसने भारत के कई जेट्स मार गिराए थे. लेकिन दुनिया देख चुकी है कि भारत के हमले में पाकिस्तान की क्या हालत हुई थी.
operation Sindoor

ऑपरेशन सिंदूर

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद मई महीने में भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से उकसाया गया तो भारत के जवाबी हमले में पाकिस्तान के 11 एयरबेस और कई महत्वपूर्ण सैन्य ठिकाने तबाह हो गए थे. बावजूद इसके बाद पाकिस्तान वैश्विक मंच पर अपनी हार को छिपाने की कोशिश करता रहा है और झूठ बोलता रहा है कि उसने भारत के 6 जेट्स गिरा दिए थे. हालांकि, दुनिया देख चुकी है कि भारत के हमले में पाकिस्तान की क्या हालत हुई थी. इस बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को हुए नुकसान को लेकर पूछे गए सवाल पर भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा है कि हमने पाक के कम से कम 5 विमान मार गिराए थे.

एयर फोर्स चीफ ने कहा, “जहां तक ​​पाकिस्तान के नुकसान का सवाल है, हमने बड़ी संख्या में उनके हवाई अड्डों और प्रतिष्ठानों पर हमला किया. इन हमलों के कारण, कम से कम चार स्थानों पर रडार, दो स्थानों पर कमांड और नियंत्रण केंद्र, दो स्थानों पर रनवे क्षतिग्रस्त हो गए, फिर तीन अलग-अलग स्टेशनों में उनके तीन हैंगर क्षतिग्रस्त हो गए.”

4-5 लड़ाकू विमान मार गिराए- IAF चीफ

एपी सिंह ने कहा, ‘हमारे पास एक सी-130 श्रेणी के विमान के संकेत हैं और कम से कम 4 से 5 लड़ाकू विमान, संभवतः एफ-16, क्योंकि वह स्थान एफ-16 था और उस समय जो कुछ भी रखरखाव में था. इसके साथ ही एक एसएएम प्रणाली नष्ट हो गई. जहां तक ​​वायु रक्षा भाग का संबंध है, हमारे पास एक लंबी दूरी के हमले का स्पष्ट सबूत है जिसके बारे में मैंने 300 किमी से अधिक की बात की थी. जो या तो एईडब्ल्यू एंड सी या सिगिनट विमान था जेएफ-17 श्रेणी के विमान के बारे में हमारी प्रणाली हमें यही बताती है.”

ये भी पढ़ें: 26/11 मुंबई हमले में आतंकियों से लड़ने वाला पूर्व NSG कमांडो निकला गांजा तस्‍कर, ATS ने किया अरेस्ट

उनका बयान मनोहर कहानियां- एयर फोर्स चीफ

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना के विमानों को मार गिराने के पाकिस्तान के दावे पर भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि उनका (पाकिस्तान का) बयान ‘मनोहर कहानियां’ है. उन्हें खुश रहने दीजिए, आखिरकार, उन्हें भी अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए अपने दर्शकों को कुछ दिखाना है. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, “अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने मेरे 15 जेट मार गिराए हैं, तो उन्हें सोचने दीजिए. मुझे उम्मीद है कि उन्हें इस बात का यकीन हो गया होगा, और जब वे दोबारा लड़ने आएंगे तो मेरे बेड़े में 15 कम विमान होंगे. तो मैं इसके बारे में बात क्यों करूँ? आज भी, मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूँगा कि क्या हुआ, कितना नुकसान हुआ, कैसे हुआ, क्योंकि उन्हें पता तो चलने दीजिए.”

‘एक तस्वीर तक नहीं दिखा पाया पाक’

उन्होंने कहा, “क्या आपने एक भी तस्वीर देखी है जहां हमारे किसी एयरबेस पर कुछ गिरा हो, हमें कोई टक्कर लगी हो, कोई हैंगर तबाह हुआ हो, या ऐसा कुछ? हमने उन्हें उनकी जगहों की इतनी सारी तस्वीरें दिखाईं. लेकिन, वे हमें एक भी तस्वीर नहीं दिखा पाए.”

ज़रूर पढ़ें