ढाई महीने बाद भी ‘ICU’ में पाक का रहीम यार खान एयरबेस, ब्रह्मोस ने किया था तबाह

पाकिस्तान इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में कितना पीछे है, यह इसी से मालूम हो जाता है कि तीन महीने होने को आए हैं लेकिन अभी तक रनवे के मरम्मत का काम पूरा नहीं हो पाया है.
Rahim yar khan airbase

रहीम यार खान एयरबेस

Rahim Yar Khan Airbase: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान को कितनी बड़ी चोट दी है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि ढाई महीने बाद भी दुश्मन देश अपने सबसे महत्वपूर्ण एयरबेस के एकमात्र रनवे को ऑपरेशनल नहीं कर पाया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने रहीम यार खान एयरबेस के रनवे पर ब्रह्मोस मिसाइल से इतने जबरदस्त हमले किए कि, दुश्मन देश का सबसे महत्वपूर्ण एयरबेस अभी तक आईसीयू में पड़ा है.

पाकिस्तान ने इस एयरबेस को लेकर तीसरी बार NOTAM जारी किया है. इसमें पाकिस्तान ने रहीम यार खान एयरबेस को 5 अगस्त तक निष्क्रिय घोषित किया है. इस एयरबेस के रनवे की मरम्मत में कितना वक्त लगेगा, ये अभी कहा नहीं जा सकता है. पाकिस्तान इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में कितना पीछे है, यह इसी से मालूम हो जाता है कि तीन महीने होने को आए हैं लेकिन अभी तक रनवे के मरम्मत का काम पूरा नहीं हो पाया है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. इसके बाद बौखलाहट में पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाना शुरू किया. पाकिस्तान ने भारत के कुछ एयरबेस को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे रोक दिया था.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसे में पायलट का रोल बताने वाली रिपोर्ट को AAIB ने किया खारिज, कहा- जांच अभी पूरी नहीं हुई

भारत ने 11 एयरबेस को कर दिया था तबाह

इसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर जबरदस्त हमले किए थे. भारत ने पाक एयरबेस पर ब्रह्मोस मिसाइलें दागी थीं. ब्रह्मोस की रफ्तार के आगे पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम फेल हो गए थे और भारत की इस मिसाइल ने पाक में जमकर तबाही मचाई थी. भारत ने पाकिस्तान के रहीम यार खान, सक्कुर, नूर खान समेत 11 एयरबेस को तबाह कर दिया था. भारत के हमलों से हुए नुकसान का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि रहीम यार खान एयरबेस का रनवे अभी तक खोला नहीं जा सका है.

तीसरी बार जारी किया NOTAM

रहीम यार खान एयरबेस का रनवे तबाह होने के बाद पाकिस्तान ने NOTAM जारी करते हुए इसे एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरी बार NOTAM (Notice to Airmen) जारी करते हुए कहा कि यह एयरबेस 18 जुलाई तक निष्क्रिय रहेगा. अब तीसरी बार पाकिस्तान ने इस एयरबेस को लकेर NOTAM जारी करते हुए 5 अगस्त तक इसे निष्क्रिय बताया है.

ज़रूर पढ़ें