‘भूगोल में रहना है तो आतंकवाद रोके पाकिस्तान’, सेना प्रमुख Gen. Upendra Dwivedi बोले- भारत इस बार संयम नहीं बरतेगा
सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी (File Photo)
Army Chief Warns Pakistan: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है. जनरल द्विवेदी ने पाकिस्तान को हिदायत देते हुए कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर 1.0 के दौरान भारत ने संयम बरता था. लेकिन अब भारत संयम नहीं बरतेगा. अबकी भारत ऐसा करेगा कि पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि उसे भूगोल में रहना है या नहीं.’
सेना प्रमुख जवानों से बोले- तैयारी पूरी करके रखें
आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीगंगानगर दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की. सेना प्रमुख ने कहा, ‘भारत पूरी तैयारी के साथ है. अब हम संयम नहीं रखेंगे. अबकी बार हम आगे की कुछ ऐसी कार्रवाई करेंगे कि पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि भूगोल में रहना है या नहीं. अगर भूगोल में अपनी जगह बनानी है तो आतंकवाद को स्पॉन्सर करना छोड़ना पड़ेगा. आप लोग पूरी तैयारी रखें. भगवान चाहेंगे तो बहुत जल्द आपको मौका मिलेगा.’
"अगर पाकिस्तान को नक्शे में रहना है तो आतंकवाद रोकना पड़ेगा…"-
— Vistaar News (@VistaarNews) October 3, 2025
◆ सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी पाकिस्तान को चेतावनी
◆ अबकी बार कोई संयम नहीं रखेंगे- सेना प्रमुख#UpendraDwivedi #Pakistan #IndianArmy pic.twitter.com/MU7g77Y6jg
‘आतंकी ठिकानों को भी खत्म किया और सबूत भी दिखाया’
सेना प्रमुख ने आगे कहा, ‘पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने हिट किए थे. हमने आतंकी ठिकानों को तबाह भी किया और दुनिया को सबूत भी दिखाया. अगर सबूत ना दिखाते तो पाकिस्तान इसे छिपा लेता.’
वहीं कार्यक्रम के दौरान जनरल द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर में अच्छाकाम करने वाले तीन अधिकारियों को सम्मानित किया. सम्मानित किए गए अधिकारियों में बीएसएफ की 140वीं बटालियन के कमांडेंट प्रभाकर सिंह, राजपूताना राइफल्स के मेजर रितेश कुमार और हवलदार मोहित गैरा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: ‘RSS का जब खाता नहीं, तो करोड़ों का चंदा कहां जाता है’, दिग्विजय सिंह बोले- इनके भड़काए बिना दंगा नहीं हो सकता
एयर चीफ बोले- पाकिस्तान को मनोहर कहानियां सुनाने दो
इस बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को हुए नुकसान को लेकर पूछे गए सवाल पर भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हमने पाक के कम से कम 5 विमान मार गिराए थे.
एयर फोर्स चीफ ने कहा, ‘जहां तक पाकिस्तान के नुकसान का सवाल है, हमने बड़ी संख्या में उनके हवाई अड्डों और प्रतिष्ठानों पर हमला किया. इन हमलों के कारण, कम से कम चार स्थानों पर रडार, दो स्थानों पर कमांड और नियंत्रण केंद्र, दो स्थानों पर रनवे क्षतिग्रस्त हो गए, फिर तीन अलग-अलग स्टेशनों में उनके तीन हैंगर क्षतिग्रस्त हो गए. बाकी पाकिस्तान को खुश रहने दीजिए. अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए उन्हें अपने लोगों को कुछ सुनाना है. उन्हें मनोहर कहानियां सुनाने दीजिए.’