पाक ने Fateh-2 बैलिस्टिक मिसाइल से किया था अटैक, भारत ने हवा में ही मार गिराया, सिरसा में मिला मलबा
फतेह 2
India Pakistan Tension: पाकिस्तान ने शुक्रवार की शाम भारत के 26 शहरों पर ड्रोन हमले किए थे, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. वहीं पाकिस्तान ने भारत के एक रणनीतिक लोकेशन पर Fatah-2 मिसाइल दागने की कोशिश की. यह स्थान सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं किया गया है. पाक के इस मिसाइल को भारतीय एयर डिफेंस ने हवा में ही मार गिराया, जिसके मलबे भी रिकवर किए गए. इसके मलबे हरियाणा के सिरसा में गिरे हैं.
पाक मिसाइल को गिराया गया
पाकिस्तान को अपनी मिसाइल फतेह-2 पर बेहद गुरूर था और उसने शुक्रवार रात भारत पर इसे दागा था, लेकिन इंडिया के एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे हवा में ही तबाह कर दिया. इसके मलबे सिरसा में गिरे हैं. सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने भारत के रणनीतिक लोकेशन को निशाना बनाकर मिसाइल दागी थी, जिसे भारतीय सेना ने सिरसा में ही मार गिराया. सिरसा में देखे गए मिसाइल के कुछ हिस्सों को सुरक्षाकर्मियों द्वारा बरामद किया गया है.
#WATCH हरियाणा: सिरसा में देखे गए मिसाइल के कुछ हिस्सों को सुरक्षाकर्मियों द्वारा बरामद किया जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
(वीडियो स्थानीय लोगों से प्राप्त हुई है) pic.twitter.com/Uc705RDD2a
ड्रोन हमलों को किया गया नाकाम
पंजाब के जालंधर ग्रामीण के एक गांव के खेत में मिसाइल के हिस्से मिले. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं. आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए. सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत ही दुश्मन के ड्रोनों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया.
पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और वह बॉर्डर के पास के रिहायशी इलाकों में गोलीबारी कर रहा है. राजस्थान के बाड़मेर में एक प्रोजेक्टाइल का मलबा मिला है, पाकिस्तान ने नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.