बॉर्डर पर पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया सिराज खान, पूछताछ में बताया- एक्ट्रेस अवनीत कौर से मिलने आया था
BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को PAKDA
Pakistani Intruder Arrested: जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से गिरफ्तार किया है. यह घटना 7 सितंबर की रात को हुई, जब BSF के जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और तुरंत कार्रवाई की. गिरफ्तार घुसपैठिए के पास से पाकिस्तानी करेंसी बरामद हुई है, और उसकी पहचान सिराज खान के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा का निवासी है. पूछताछ में सिराज ने बताया कि वो इंडियन एक्ट्रेस अवनीत कौर से मिलने भारत आया था. बीएसएफ और अन्य एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं .
घुसपैठिए की गिरफ्तारी
सीमा सुरक्षा बल ने रविवार, 7 सितंबर को रात करीब 9 बजे जम्मू के सुचेतगढ़ तहसील में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी. BSF ने इसे लेकर एक प्रेस रिलीज भी शेयर की है. BSF की प्रेस रिलीज के मुताबिक, एक पाकिस्तानी नागरिक सीमा बाड़ की ओर आक्रामक रूप से बढ़ रहा था. जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया. इसके बाद, सतर्क जवानों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिराज खान के रूप में हुई, जो पाकिस्तान के सरगोधा का रहने वाला है. उसके पास से कुछ पाकिस्तानी करेंसी नोट भी बरामद किए गए हैं.
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
भागी की शुरुआती जांच और पूछताछ में सिराज ने दावा किया कि वह पंजाबी एक्ट्रेस अवनीत कौर से मिलने भारत आया था. हालांकि, BSF और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस दावे की सत्यता की जांच कर रही हैं. अधिकारियों का मानना है कि घुसपैठ के पीछे कोई बड़ा मकसद हो सकता है, और सिराज के बयान को गंभीरता से लिया जा रहा है. पूछताछ अभी भी जारी है ताकि उसके इरादों और संभावित सहयोगियों का पता लगाया जा सके.
बीएसएफ की सतर्कता
यह घटना आरएस पुरा सेक्टर में ऑक्ट्रोई चौकी के पास हुई, जहां बीएसएफ के जवान रात में गश्त कर रहे थे. जवानों की त्वरित कार्रवाई ने एक संभावित खतरे को टाल दिया. BSF ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि उनकी सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया के कारण घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया. इस क्षेत्र में पहले भी घुसपैठ की कोशिशें हो चुकी हैं, जिसके चलते BSF ने अपनी निगरानी और कड़ी कर दी है.
आगे की जांच
सिराज खान से पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या वह अकेले था या किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है. बीएसएफ के साथ-साथ अन्य खुफिया एजेंसियां भी इस मामले की गहन जांच कर रही हैं. घुसपैठिए के पास मिली पाकिस्तानी करेंसी और उसके बयानों के आधार पर सुरक्षा बल यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सीमा पर कोई और खतरा न हो.