‘200 फीसदी सक्सेसफुल हैं मोदी साहब…’, ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने शहबाज को लगाई लताड़!
पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने अपने ही देश के नेताओं को लगाई फटकार
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और PoK के 9 टेरर कैंप को ऑपरेशन सिंदूर के तहत तबाह कर दिया है. इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत पर सैड़कों ड्रोन और कई मिसाइलें दागी. जिसे भारत ने जमीन पर आने से पहले ही आसमान में तबाह कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पकिस्तान में मची तबाही में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं. मगर फिर भी पाकिस्तान के नेता और सेना यह मानने को तैयार नहीं कि भारत ने उसे मुहतोड़ जवाब दिया है. इसी बीच पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने अपने ही देश के नेताओं को फटकार लगाई है. पाकिस्तान के डिफेंस एक्सपर्ट ने पीएम मोदी को सफल बताया है.
200 फीसदी सफल है मोदी
पाकिस्तानी डिफेंस एक्सपर्ट कमर चीमा ने भारत के प्रधानमंत्री को 200 फीसदी सफल बताया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने यूट्यूब पर एक कार्यक्रम में कहा- ‘मोदी साहब 200 फीसदी कामयाब है. उन्होंने आपके घर के अंदर घुसकर हमला किया है. इस चीज को याद रखें.’ चीमा ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की इज्जत गंवाने के लिए पाक पीएम शहबाज शरीफ को जमकर लताड़ लगाई. इसके साथ ही उन्होंने पीएम शहबाज
के नेतृत्व को कन्फ्यूज तक बता दिया.
Breaking News 🚨:
— Sanjay Insights (@SanjayInsights) May 13, 2025
"Modi is 200% successful. This time they did not kill crows and birds, but they killed our men and went away,": Pakistan's political analyst Qamar Cheema#IndiaPakistanWar #OperationSindoor ##NuclearLeak#ceasefirevoilation #Modiji pic.twitter.com/XC8GeSwvrw
‘हमारे बंदों को मारा’- पाक एक्सपर्ट
पाक एक्सपर्ट कमर चीमा के वायरल वीडियो में साल 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की बालाकोट एयरस्ट्राइक का भी जिक्र है. चीमा ने कहा- ‘पिछली बार पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने केवल हमारे कौवे और चिड़िया मारी हैं. इस बार भारत ने कहा कि हम आपके कौवे और चिड़िया नहीं मारेंगे. हम आपके बंदे मारेंगे. भारत ने इस बारे हमारे बंदे मारे और फिर चले गए.’
यह भी पढ़ें: वैश्विक समर्थन, आतंक का सर्वनाश…’ऑपरेशन सिंदूर’ से भारत को क्या-क्या हासिल हुआ?
बता दें कि भारत ने 6-7 मई की दरमियानी रात 1.05 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था. ऑपरेशन 25 मिनट तक चला. जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर हमला किया. भारत ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकवादी लॉन्च पैड को निशाना बनाया, जिसमें बहावलपुर स्थित जैश का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर का प्रमुख सेंटर तबाह हो गया था. इस हमले में लगभग 100 आतंकी मारे गए.