PM Modi के मंच पर पीछे बैठे क्यों नजर आए पप्पू यादव? सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछे सवाल, सामने आई ये बड़ी वजह

पप्पू यादव कई बार सार्वजनिक रूप से भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के मंच पर नजर आते हैं. दिल्ली में अक्सर कांग्रेस की बैठकों में भी हिस्सा लेते हैं. इस कारण सोशल मीडिया पर लोगों ने सवालों की बौछार कर दी कि आखिर पीएम मोदी के मंच पर पप्पू यादव क्या कर रहे हैं.
Pappu Yadav was seen on PM Modi's stage.

PM मोदी के मंच पर नजर आए पप्पू यादव.

PM Modi: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के पूर्णिया जिले में जनसभा का आयोजन हुआ. इस दौरान पीएम मोदी के मंच पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी मंच पर पीछे बैठे नजर आए. कुछ दिन पहले पप्पू यादव राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ दिखाई दिए थे. इस कारण सोशल मीडिया पर लोगों ने सवालों की बौछार कर दी कि आखिर पीएम मोदी के मंच पर पप्पू यादव क्या कर रहे हैं.

NDA के नेताओं के लिए लगाई गईं थी कुर्सियां

पूर्णिया में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान NDA के नेताओं के लिए कुर्सियां लगाई गई थीं. लेकिन साथ ही में सांसद पप्पू यादव के लिए भी मंच में पीछे की तरफ कुर्सी लगाई गई. अचानक पप्पू यादव को मंच पर देखने के बाद लोग सवाल पूछने लगे. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकले लगाई जाने लगीं. लोगों ने अलग-अलग तरह के सवाल करने शुरू कर दिए.

इसलिए PM मोदी के मंच पर नजर आए पप्पू यादव

वहीं पूर्णिया में जब आयोजकों से पप्पू यादव के मंच पर होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसके पीछे की बड़ी वजह बताई. कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि मंच पर अधिकतर NDA के नेता थे लेकिन यह एक सरकारी कार्यक्रम था और पप्पू यादव स्थानीय सांसद हैं. जिसके कारण पप्पू यादव की कुर्सी भी पीएम मोदी के मंच पर लगाई गई थी.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के मंच पर अक्सर नजर आते हैं

पप्पू यादव कई बार सार्वजनिक रूप से भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के मंच पर नजर आते हैं. अक्सर कांग्रेस की बैठकों में भी हिस्सा लेते हैं. हालांकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नहीं बल्कि निर्दलीय चुनाव लड़े थे और सांसद बने थे. लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से उनकी नजदीकियां जग जाहिर हैं.

ये भी पढे़ं: वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत के मामले में आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया, BMW कार से मारी थी टक्कर

ज़रूर पढ़ें