चुनाव सुधारों पर 9 दिसंबर को संसद में होगी चर्चा, SIR को लेकर हंगामे के बीच बहस के लिए तारीख का ऐलान

Parliament Winter Session Schedule: राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में SIR को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि SIR की प्रोसेस के दौरान 12 से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. ये जरूरी मुद्दा है, फौरन इस पर चर्चा होनी चाहिए
Parliament Session

Parliament Session

Election Reforms Discussion December 9: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन हंगामे की भेंट चढ़ गए. विपक्ष लगातार सदन में विशेष गहन पुनरीक्षण यानी Special Intensive Revision पर चर्चा की मांग कर रहा है. अब इसे लेकर सरकार और विपक्ष के बीच सहमति बन गई है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी है कि वंदे मातरम के 150 साल पूरा होने पर चर्चा की जा जाएगी. इसके साथ ही चुनाव सुधारों पर चर्चा की तारीख भी तय कर दी गई है.

9 दिसंबर को चुनाव सुधारों पर चर्चा

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि लोकसभा स्पीकर की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में यह तय किया गया है कि सोमवार (8 दिसंबर) को दोपहर 12 बजे से लोकसभा में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं सालगिरह पर चर्चा होगी. इसके साथ ही मंगलवार (9 दिसंबर) को दोपहर 12 बजे से चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी.

‘वंदे मातरम’ पर 10 घंटे चर्चा होगी

लोकसभा में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ पर 10 घंटे चर्चा होगी. ‘वंदे मातरम’ पर होने वाली चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 30 नवंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस मीटिंग में लोकसभा और राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) में इस प्रस्ताव को लेकर सहमति बनी है. सरकार में शामिल दलों के सदस्यों ने इसकी वकालत की थी. इसके साथ ही NDA सदस्यों ने राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा की वकालत की थी.

मल्लिकार्जुन खरगे ने उठाए थे सवाल

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में SIR को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि SIR की प्रोसेस के दौरान 12 से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. ये जरूरी मुद्दा है, फौरन इस पर चर्चा होनी चाहिए. विपक्ष ने दोनों सदनों की कार्यवाही चलने नहीं दी. ‘वोट चोर- गद्दी छोड़’ के नारे लगाए.

ये भी पढ़ें: ‘आज कुत्ता ही मेन टॉपिक…’, रेणुका चौधरी के संसद में डॉग लेकर आने पर बढ़ा विवाद तो बोले राहुल गांधी, भड़की BJP

19 दिसंबर तक चलेगा सत्र

संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा में मणिपुर जीएसटी विधेयक 2025 पेश किया गया, जिसे यहां से पारित किया गया. इसे लोकसभा से पहले पारित किया जा चुका है. भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा.

ज़रूर पढ़ें