‘भारत को पूरी दुनिया का साथ मिला, कांग्रेस का नहीं…’, पीएम बोले- ये मुद्दों के लिए पाक के भरोसे
संसद का मानसून सत्र (फोटो- विस्तार न्यूज)
Parliament Monsoon Session: ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में महाबहस के दूसरे दिन लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने जमकर कांग्रेस पर हमला बोला. वहीं पीएम मोदी ने भी सदन में ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सीजफायर तक पर बात की. इस दौरान विपक्ष ने कई बार हंगामा किया.
इसके पहले, लोकसभा में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान तीखी बहस देखने को मिली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1962 के भारत-चीन युद्ध का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि तब हमने मशीनों और तोपों की चिंता न करते हुए देश की बेहतरी की चिंता की थी. 1971 में पाक को सबक सिखाने के बाद हमने राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व की तारीफ की थी.
ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा- राजनाथ
राजनाथ ने कहा था कि परीक्षा के परिणाम में नतीजे मायने रखते हैं, हमें बच्चे के मार्क्स पर ध्यान देना चाहिए, न कि एग्जाम के दौरान बच्चे की पेंसिल टूटने पर. ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि रिजल्ट यह है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे हासिल किया.
विपक्ष ने सीजफायर पर दागे सवाल
हालांकि, राहुल गांधी ने सीजफायर को लेकर बार-बार पूछा कि सरकार ने सीजफायर की बात क्यों मानी. वहीं कांग्रेस सांसद गोगोई ने सरकार पर सरेंडर करने के आरोप लगाए. जबकि, देर रात तक चली चर्चा के दौरान भाजपा की तरफ से अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसे बताना चाहते हैं कि हमारे कितने जेट गिए. उन्होंने राहुल गांधी को एलओबी (LOB) यानी Leader Opposing Bharat कहते हुए कहा ये लोग हमेशा पाकिस्तान की वकालत करते हैं.
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस के दूसरे दिन के हर अपडेट के लिए विस्तार न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें…