Winter Session: आज भी नहीं चली संसद, हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
संसद सत्र (फाइल फोटो)
Winter Session: शीतकालीन सत्र का आज 5वां दिन था. लोकसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष हंगामा करने लगा. विपक्षी नेताओं ने सदन में ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ के नारे लगाए. पांच मिनट में ही सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे के लिए स्थगित कर दी गई. कुछ देर बाद ही राज्यसभा की कार्यवाही को भी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा और दोनों सदनों की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में कई विधेयक और कानून पेश किए जाने थे, लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में नारेबाजी और हंगामा शुरू होने के कारण इसे बार-बार स्थगित किया गया. शीतकालीन सत्र के बीते 4 दिनों में 40 मिनट ही दोनों सदनों की कार्यवाही चली है.
इसके पहले, 29 दिसंबर को चले सत्र के दौरान पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार, 2 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. आज शीतकालीन सत्र का 5वां दिन है. 11 बजे से दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू की जाएगी.