Air India की फ्लाइट में ये कैसी ‘गंदी हरकत’, पैसेंजर ने दूसरे यात्री पर किया पेशाब
एयर इंडिया
Air India: एक बार फिर से Air India विवादों में घिर गया है. इस बार एयर इंडिया की फ्लाइट में गंदी हरकत की गई है. जिस कारण यह फिर से विवादों में घिर गया है. दिल्ली से बैंकॉक जा रही Air India की फ्लाइट AI2336 में एक पैसेंजर ने साथ यात्रा कर रहे दूसरे यात्री पर पेशाब कर दिया है.
Air India की फ्लाइट AI2336 में बैठे एक शख्स ने अपने बगल में बैठे पैसेंजर पर पेशाब कर दिया. शख्स की इस हरकत से विमान में खलबली मच गई. यह घटना बुधवार, 9 अप्रैल की बताई जा रही है. जिस पर एयरलाइंस ने सफाई देते हुए बताया कि ‘आरोपी यात्री ने फ्लाइट के नियमों का घोर उल्लंघन किया और क्रू मेंबर्स ने तुरंत इसकी जानकारी DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) को दे दी.’
‘होगी कड़ी कार्रवाई’- नागरिक उड्डयन मंत्री
इस पूरे मामले पर मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर कुछ भी गलत हुआ है तो हम जरूरी कार्रवाई करेंगे. सूत्रों की मानें तो विमान यात्री ने एक एमएनसी में काम करने वाले सीनियर एक्जक्यूटिव के ऊपर पेशाब किया. कंपनी ने बताया कि मामले की जानकारी डीजीसीए को भी दी गई है.
शिकायत करने से पीड़ित ने किया मना
इस घटना को लेकर एयर इंडिया ने बयान जारी किया है. जिसके मुताबिक, ‘9 अप्रैल को दिल्ली से बैंकॉक जा रहे विमान में एक यात्री द्वारा अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. मामले में उक्त यात्री को एक महीने के लिए नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गय है.’ वहीं, विमान के क्रू सदस्यों ने पीड़ित यात्री को बैंकॉक में अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराने की पेशकश की गई थी, लेकिन उस समय उसने इसके लिए मना कर दिया था. फिलहाल स्वतंत्र समिति इस मामले की अपने स्तर पर जांच कर रही है. एयर इंडिया ने ये भी कहा कि ऐसे मामलों को लेकर डीजीसीए ने जो भी मानक तैयार किए हैं, उसका पालन हो रहा है.
बता दें Air India की फ्लाइट में इससे पहले भी कई बार अपमानजनक हरकतें हुईं हैं. जिस कारण कई बार एयरलाइंस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है
यह भी पढ़ें: सुकमा में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई, CPI के बड़े नेताओं के ठिकानों पर मारा छापा
पहले भी हुईं हैं अपमानजनक घटनाएं
न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान में भी एक यात्री ने बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था. घटना 26 नवंबर 2022 को हुई थी. मामले में एयर इंडिया ने विमान यात्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. साथ ही यात्री को नो फ्लाइंग लिस्ट में डाल दिया था. आरोपी यात्री को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.