पटना से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट से टकराया पक्षी, हुई इमरजेंसी लेंडिग, सवार थे 169 लोग

बुधवार सुबह पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट (6E 5009) को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि बर्ड हिट के कारण विमान क्षतिग्रस्त हो गया. विमान में सवार सभी 169 यात्री और केबिन क्रू के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.
Indigo

इंडिगो

Bihar: बुधवार सुबह पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट (6E 5009) को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. विमान ने पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि बर्ड हिट के कारण विमान क्षतिग्रस्त हो गया. विमान में सवार सभी 169 यात्री और केबिन क्रू के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.

बर्ड हिट के कारण हुई इमरजेंसी लैंडिंग

जानकारी के अनुसार, इंडिगो का 6E 5009 विमान सुबह 8:42 बजे पटना से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक पक्षी से टकरा गया. पक्षी के टकराने से विमान के एक इंजन में कंपन महसूस होने लगा. पायलट ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी जानकारी दी और विमान को वापस पटना एयरपोर्ट पर उतारने की बात कही.

पायलट की समझदारी से टला हादसा

पायलट की समझदारी और एटीसी के सहयोग से विमान को सुबह 9:03 बजे सुरक्षित रूप से रनवे 7 पर लैंड करा लिया गया. जिसके चलते एख बड़ा हादसा होने से टल गया. लैंडिंग के बाद रनवे पर पक्षी के अवशेष भी पाए गए, जिससे बर्ड हिट की पुष्टि हुई. पटना हवाई अड्डे के डायरेक्टर कृष्ण मोहन नेहरा ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान को जांच के लिए पार्किंग बे में ले जाया गया है. एयरलाइंस यात्रियों के लिए दूसरा इंतजान कर रही है.

यह भी पढ़ें: Gujarat: महिसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज बीच से टूटा, कई वाहन गिरे, 9 लोगों की मौत

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल के दिनों में भारत में विमानों में बर्ड हिट की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस लगातार प्रयास कर रही हैं. पटना हवाई अड्डे के आसपास बूचड़खाने होने के कारण पक्षियों की गतिविधि अधिक होती है, जिसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने राज्य सरकार के सामने कई बार उठाया है.

ज़रूर पढ़ें