UP के रेलवे स्टेशन पर फोटोग्राफी और वीडियो बनाने पर पूरी तरह बैन, जानें क्यों लिया गया फैसला
File Photo
Ban On Photography In UP Railway Station: उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर अगर अब फोटोग्राफी की या वीडियो बनाया तो आप पर कार्रवाई हो सकती है. यूपी के सभी रेलवे स्टेशन पर फोटोग्राफी और वीडियो बनाना पूरी तरीके से बैन हो गया है. हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई थी. ज्योति ने रेलवे को लेकर कई वीडियो बनाए और उन्हें पाकिस्तान से साझा किया था. जिसके बाद योगी सरकार और रेल विभाग ने ये फैसला लिया है.
तीर्थ स्थलों को ध्यान में रखकर लिया फैसला
उत्तर प्रदेश में अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी और मथुरा जैसे कई प्रमुख तीर्थ स्थल हैं. यहां बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग आते हैं. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से ये स्थान बेहद महत्वपूर्ण हैं. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यूट्यूबर और ब्लॉगर वीडियो बनाते हैं, लेकिन हमको पता नहीं चलता कि वीडियो बनाने का उनका क्या मकसद है और ये वीडियो किसके साथ शेयर करते हैं. ऐसे में सुरक्षा महत्वपूर्ण है.
सख्ती के साथ नियम का पालन करवाया जाएगा
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार और रेल विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया है. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि नियमों का पालन करवाया जाए. अगर कोई भी व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर फोटोग्राफी या वीडियो बनाया जाता पकड़ा जाता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी. अगर किसी को खास काम के लिए वीडियो बनानी है तो उसको रेल प्रशासन से इजाजत लेनी होगी.
ये भी पढे़ं: PM मोदी के नजदीक आने वालों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य, कल बिहार के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री
ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने हरियाणा के हिसार से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 33 साल की ज्योति हरियाणा के हिसार की रहने वाली है. ज्योति के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा बिजली विभाग के रिटायर कर्मचारी हैं. ज्योति के पास बीए की डिग्री है और ट्रैवल विद जो के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक ज्योति कई बार पाकिस्तान जा जाने के अलावा, एक बार चीन, UAE, बांग्लादेश, भूटान और थाईलैंड भी जा चुकी है.