PM Modi को मिले खास उपहारों की ऑनलाइन नीलामी, जानिए कौन सा गिफ्ट है सबसे महंगा

PM Modi Gifts Auction: पीएम नरेंद्र मोदी को मिले कई अनोखे और खास तोहफों की ऑनलाइन नीलामी शुरु हो चुकी है. यह निलामी उनके जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगी.
PM Modi Gifts Auction

पीएम मोदी

PM Modi Gifts Auction: पीएम नरेंद्र मोदी को मिले कई अनोखे और खास तोहफों की ऑनलाइन नीलामी शुरु हो चुकी है. यह निलामी उनके जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. इस बार निलामी में 1300 से ज्यादा तोहफे शामिल हैं. इनमें भारत की कला, संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.

इस नीलामी का सबसे बड़ा उद्देश्य ‘नमामि गंगे मिशन’ को दान देना है. इस मिशन के तहत गंगा नदी की सफाई काम किया जाता है. इस नीलामी से जो भी पैसा मिलेगा, वह इसी नमामि गंगे मिशन को दान किया जाएगा. पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की है.

नीलामी में सबसे महंगे तोहफे

संस्कृति मंत्रालय ने इस बार नीलामी में कुछ तोहफों की बेस प्राइस काफी ऊँची रखी गई है. इनमें देवी भवानी की मूर्ति की बेस प्राइस ₹10,39,500 रखी गई है. ऐसे ही पैरालंपिक विजेता अजीत सिंह के जूते ₹7,70,000, पैरालंपिक विजेता सिमरन शर्मा के जूते ₹7,70,000, पैरालंपिक विजेता निशाद कुमार के जूते ₹7,70,000 और राम मंदिर का मॉडल ₹5,50,000 की शुरुआती कीमत पर मिलेगा.

कम कीमत वाले तोहफे

इस नीलामी में हर किसी के बजट के लिए तोहफे मौजूद हैं. इनमें से कुछ उपहारों की शुरुआती कीमत तो सिर्फ ₹1100 से शुरु हो रही है. इनमें कई तरह के सजावटी कपड़े शामिल हैं. इसके साथ नीलामी में कई आकर्षक और सांस्कृतिक तोहफे शामिल हैं, जैसे जम्मू-कश्मीर का कढ़ाई वाला पश्मीना शॉल, राम दरबार की तंजौर पेंटिंग, धातु की नटराज प्रतिमा, गुजरात की रोगन कला से बना जीवन वृक्ष और हाथ से बुना हुआ नागा शॉल जैसी चीजें हैं. निलामी में शामिल सभी चीजों में से लोगों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी पश्मीना शॉल, केरल का पारंपरिक ज्वेल बॉक्स, और कुथिरा विलक्कु हॉर्स लैम्प में देखी गई है.

यह भी पढ़ें: 10.90 लाख रेलवे कर्मचारियों को दिवाली बोनस, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला

कैसे लें हिस्सा?

अगर आप भी पीएम मोदी को मिले इन खास तोहफों को ऑनलाइन निलामी के जरिए खरीदना चाहते हैं, तो आप pmmementos.gov.in वेबसाइट पर जाकर नीलामी में शामिल हो सकते हैं. दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) में इन तोहफों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. यहाँ लोग इन अनमोल चीजों को नजदीक से देख सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें