‘साजिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…’, दिल्ली ब्लास्ट पर पीएम मोदी का बड़ा बयान

PM Modi on Delhi Blast: पीएम नरेंद्र मोदी आज दो दिन के भूटान दौरे पर हैं. राजधानी थिम्पू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दिल्ली कार ब्लास्ट पर कहा, "इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा."
PM Modi on Delhi Blast

पीएम नरेंद्र मोदी

PM Modi on Delhi Blast: दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान आया है. पीएम मोदी मंगलवार को भूटान के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. यहां राजधानी थिम्पू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली कार ब्लास्ट पर कहा कि इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है- पीएम

पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज मैं बहुत दुखी मन से यहाँ आया हूँ. कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को बहुत दुखी किया है. मैं प्रभावित परिवारों का दुःख समझता हूँ. पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है. मैं कल रात भर इस घटना की जाँच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था. हमारी एजेंसियाँ इस साज़िश की तह तक पहुँचेंगी.”

यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में एक्शन से दशहत में था डॉक्टर उमर, पकड़े जाने के डर से बनाया ब्लास्ट का प्लान! जैश से जुड़ रहे तार

कल देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें एक कार में ब्लास्ट के बाद अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हैं. इस हमले के तार फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं.

उमर के मां-बाप को पुलिस ने हिरासत में लिया

दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. जांच एजेंसियां लखनऊ तक छापेमारी कर रही हैं. फरीदाबाद में करीब 1000 जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं. इस बीच, पुलिस ने उमर के पिता को भी हिरासत में ले लिया है. वहीं उसके दोस्त को पुलवामा से गिरफ्तार किया गया है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उमर के कार ड्राइव करने की आशंका जताई गई थी. हालांकि, कार ड्राइवर भी इस ब्लास्ट में मारा गया. इसके बाद अब डीएनए सैंपलिंग के जरिए उसकी पहचान की जाएगी. इसके लिए उमर की मां का डीएनए सैंपल लिया गया है. वहीं उमर के दो भाइयों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ज़रूर पढ़ें