महाराष्ट्र में नशे के लिए घर वालों ने नहीं दिए पैसे, चाकू से हमला, दादी की मौत, मां-बाप की हालत गंभीर

Maharashtra: महाराष्ट्र में नशे की लत में डूबे एक युवक ने घर से पैसे न मिलने पर परिवार वालों द्वारा मना करने के बाद अपने माता-पिता और दादी पर चाकू से हमला कर दिया.
Maharashtra

महाराष्ट्र में नशे ने बनाया हत्यारा

Maharashtra: महाराष्ट्र के बीड जिले के परली शहर में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां ग्लू (नशीली सॉल्वेंट) की लत में डूबे एक व्यक्ति, अरबाज़ रमज़ान कुरैशी ने, पैसे मांगने पर परिवार वालों द्वारा मना करने के बाद अपने माता-पिता और दादी पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में उनकी दादी, ज़ुबेदा कुरैशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अंबाजोगाई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी अरबाज़ को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना 10 अगस्त को हुई.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भोपाल में रविवार, 10 अगस्त को एक कार्यक्रम में कहा- ‘पहलगाम की घटना के बाद उन्होंने मान लिया था कि भारत शांत बैठ जाएगा. लेकिन प्रधानमंत्री का संकल्प था कि हम इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे. ऐसी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि धर्म पूछकर मारेंगे. हम किसी की हत्या में विश्वास नहीं करते, हमने कर्म देखकर जवाब दिया.’ यह बयान उन्होंने रायसेन में रेल कोच फैक्ट्री के भूमिपूजन के दौरान दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 10 अगस्त को बेंगलुरु में एक तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कार्यक्रम केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर आयोजित हुआ. इन ट्रेनों में बेंगलुरु-बेलगावी, अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, और नागपुर (अजनी)-पुणे मार्ग शामिल हैं. इस लॉन्च के साथ, देश में वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 150 हो गई है, जिसमें कर्नाटक में अब 11 ऐसी ट्रेनें संचालित होंगी. यह कदम कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बीच हाई-स्पीड रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा.

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में ‘ऑपरेशन अखाल’ के तहत आतंकवाद विरोधी अभियान रविवार, 10 अगस्त को लगातार 10वें दिन भी जारी है. भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम अखल देवसर के घने जंगलों में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. आज इस अभियान में एक और आतंकवादी के मारे जाने की खबर सामने आ रही है.

सूत्रों के मुताबिक, अभियान में ड्रोन, थर्मल इमेजिंग और रुद्र लड़ाकू हेलीकॉप्टरों का उपयोग किया जा रहा है. यह अभियान 1 अगस्त को शुरू हुआ था, जब खुफिया जानकारी के आधार पर चार से पांच आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इलाके की कड़ी घेराबंदी की गई है, और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें