PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी को ‘धर्म चक्रवर्ती’ की उपाधि से किया गया सम्मानित
पीएम मोदी को मिला सम्मान
PM Modi: दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जैन संत आचार्य श्री 108 विद्यानंद जी महाराज की जन्म शताब्दी के अवसर पर ‘धर्म चक्रवर्ती’ की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया. यह उपाधि उन्हें भारत की आध्यात्मिक परंपराओं को बढ़ावा देने, जैन मूल्यों के वैश्विक प्रचार-प्रसार और अहिंसा, सत्य व नैतिकता पर आधारित समाज निर्माण में उनके योगदान के लिए दी गई. ‘धर्म चक्रवर्ती’ का अर्थ है धर्म के चक्र को चलाने वाला मार्गदर्शक.
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक बड़े आत्मघाती हमले की खबर है. एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को सेना के काफिले में टक्कर मार दी, जिसमें 13 सैनिकों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हुए. घायलों में 10 सैनिक और 19 नागरिक शामिल हैं. यह हमला शनिवार को हुआ और स्थानीय सरकारी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस क्षेत्र में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और अन्य उग्रवादी समूह सक्रिय हैं.
कोलकाता के साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 25 जून को एक 24 वर्षीय प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ हुए कथित सामूहिक बलात्कार मामले में कोलकाता पुलिस ने चौथी गिरफ्तारी की है. पुलिस ने कॉलेज के सुरक्षा गार्ड, 55 वर्षीय पिनाकी बनर्जी को शनिवार, 28 जून को गिरफ्तार किया. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, घटना कॉलेज के गार्ड रूम में रात 7:30 से 10:50 बजे के बीच हुई. जहां गार्ड मौजूद था लेकिन उसने कोई सहायता नहीं की. पुलिस ने पिनाकी बनर्जी की लापरवाही और संभावित संलिप्तता के आधार पर उसे हिरासत में लिया.
बिहार पुलिस बल को आज 21,391 नए सिपाहियों के रूप में ताकत मिल गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के बापू सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में इन नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. यह कदम बिहार में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
चयन प्रक्रिया 2023 में शुरू हुई थी, जिसमें 17.87 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. लिखित परीक्षा अगस्त 2024 में छह चरणों में आयोजित की गई, जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षा दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक चली. अंतिम परिणाम 9 मई 2025 को घोषित किया गया. यह भर्ती न केवल युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी, बल्कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करेगी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…