Maharashtra: 5 जुलाई को विजय रैली निकालेंगे उद्धव ठाकरे, त्रिभाषा विवाद के बाद सरकार ने वापस लिया है फैसला
उद्धव ठाकरे
Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने 29 जून को त्रिभाषा नीति से जुड़े अपने दो सरकारी आदेश रद्द कर दिए हैं. जिनमें कक्षा 1 से 5 तक हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में अनिवार्य करने का प्रावधान था. यह फैसला विपक्षी दलों, खासकर शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के तीव्र विरोध और 5 जुलाई को प्रस्तावित संयुक्त रैली की घोषणा के बाद लिया गया.
सरकार ने इस फैसले पर शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इसे ‘मराठी मानुष’ की जीत करार देते हुए 5 जुलाई को मुंबई में प्रस्तावित विरोध मार्च को ‘विजय रैली’ में बदलने की घोषणा की है. उन्होंने कहा- ‘सरकार मराठी मानुष की ताकत से हार गई. यह रैली मराठी एकता का जश्न होगी.’ उद्धव ने राज ठाकरे को भी इस रैली में शामिल होने का न्योता दिया है.
वाराणसी के एमपी/एमएलए कोर्ट में जस्टिस यजुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ लंबित निगरानी याचिका पर आज सुनवाई होगी. यह याचिका तिलमापुर (सारनाथ) के पूर्व प्रधान नागेश्वर मिश्रा द्वारा दायर की गई थी, जिसमें राहुल गांधी पर सितंबर 2024 में अमेरिका यात्रा के दौरान सिख समुदाय के संबंध में दिए गए कथित भड़काऊ बयान का आरोप है.
याचिकाकर्ता का दावा है कि राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में सिखों के लिए असुरक्षित माहौल है, उन्हें पगड़ी और कड़ा पहनने या गुरुद्वारा जाने की अनुमति नहीं है, जिससे सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुईं और देश की एकता को खतरा हो सकता है. इस बयान को खालिस्तानी आतंकी पन्नू द्वारा समर्थन किए जाने का भी आरोप है, जिससे आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की आशंका जताई गई है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…