Bihar: बिहार में 50 साल से ज्यादा उम्र के कलाकारों को मिलेगा 3 हजार रूपए मासिक पेंशन

Bihar:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 1 जुलाई को कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई. बैठक में कुल 24 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई.
Nitish Kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार, 1 जुलाई को कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई. बैठक में कुल 24 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई. इस बैठक की सबसे बड़ी घोषणा प्रदेश के वरिष्ठ और आर्थिक संकट से जूझ रहे कलाकारों के लिए रही. सरकार ने ऐसे कलाकारों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन देने की योजना को मंजूरी दे दी है.

सरकार द्वारा तय मापदंडों के अनुसार, यह लाभ 50 वर्ष से अधिक उम्र के उन कलाकारों को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 1.20 लाख रुपये से कम है और जिन्होंने कला के क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों का योगदान दिया हो. इस मद में हर साल एक करोड़ रुपये खर्च होंगे.

बिहार की लुप्त होती पारंपरिक कलाओं को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री बिहार गुरु शिष्य परंपरा योजना’ को भी हरी झंडी दी गई. इस योजना के तहत युवा कलाकारों को दुर्लभ कलाओं में प्रशिक्षित करने के लिए अनुभवी गुरुओं से मार्गदर्शन दिलाया जाएगा. इस योजना पर वार्षिक 1 करोड़ 11 लाख 60 हजार रुपये का बजट तय किया गया है.

उत्तराखंड में 1 और 2 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इस बीच, बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं. मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जैसे जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना है, जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें