Punjab: अनमोल गगन मान ने पंजाब विधायक पद से दिया इस्तीफा, राजनीति छोड़ने की घोषणा, स्पीकर से की स्वीकृति की अपील

Punjab: खरड़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया.
Anmol Gagan

विधायक अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा

Punjab: पंजाब की मशहूर पंजाबी गायिका और खरड़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक अनमोल गगन मान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए पंजाब विधानसभा के स्पीकर से अपने इस्तीफे को स्वीकार करने का आग्रह किया. अनमोल ने अपने बयान में कहा- ‘मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है. मैंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और अनुरोध करती हूं कि इसे स्वीकार किया जाए.’

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण शालखर और समदो के बीच नेशनल हाईवे-5 बंद हो गया है. लगातार बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसके चलते इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. मलबा और बड़े-बड़े पत्थर हाईवे पर गिरने से वाहनों की आवाजाही रुक गई है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी मलबा हटाने और सड़क बहाली के लिए जेसीबी और अन्य मशीनों के साथ काम में जुटे हैं, लेकिन बारिश के कारण कार्य में बाधा आ रही है.

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और लैंडस्लाइड का अलर्ट जारी किया है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है. स्थानीय पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है और यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है.

शनिवार, 19 जुलाई को तड़के करीब 3 बजे मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर बलदेव थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 140 के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. दिल्ली से आगरा की ओर जा रही तेज रफ्तार इको कार एक ट्रक से पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक पिता और उनके दो बेटे शामिल हैं, जबकि पिता की पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे.

हादसे में मरने वालों की संख्या छह बताई जा रही है, जिनमें पिता और उनके दो बेटों की पहचान हुई है. मृतकों की पहचान अभी पूरी तरह से सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कार में सवार लोग एक परिवार के थे और दिल्ली से आगरा जा रहे थे. घायल पत्नी और बेटी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज मथुरा के जिला अस्पताल में चल रहा है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें