By-Election Result: उपचुनाव में दो सीटों पर AAP का कब्जा, एक पर भाजपा की जीत, केरल में कांग्रेस तो बंगाल में TMC ने मारी बाजी

By-Election Result: उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने दो सीटों पर जीत हासिल की, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस, और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने एक-एक सीट पर कब्जा जमाया है.
By Election Result

चुनाव परिणाम

By Election Result: आज यानी 23 जून को चार राज्यों-गुजरात, पंजाब, केरल, और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने दो सीटों पर जीत हासिल की, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस, और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने एक-एक सीट पर कब्जा जमाया है.

गुजरात

विसावदर: AAP के गोपाल इटालिया ने BJP के किरीट पटेल को 17,554 वोटों से हराया. यह सीट AAP विधायक भूपेंद्र भायानी के इस्तीफे और BJP में शामिल होने के बाद खाली हुई थी.

कडी: BJP के राजेंद्र चावड़ा ने कांग्रेस के रमेश चावड़ा को 39,452 वोटों के बड़े अंतर से हराया. यह सीट BJP विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद रिक्त हुई थी.

पंजाब

लुधियाना वेस्ट: AAP के संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 4,748 वोटों से हराकर सीट बरकरार रखी. यह सीट AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी.

केरल

नीलांबुर: कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने CPI(M) के एम. स्वराज को 11,077 वोटों से हराया. यह सीट CPI(M)-समर्थित निर्दलीय विधायक पी.वी. अनवर के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. इस जीत को 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए बड़ा संदेश माना जा रहा है.

पश्चिम बंगाल

कालीगंज: TMC की अलीफा अहमद ने BJP के आशीष घोष को 51,334 वोटों के अंतर से हराया. यह सीट TMC विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद रिक्त हुई थी. TMC की इस जीत ने ममता बनर्जी की लोकप्रियता को और मजबूत किया.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें