बिहार के सीतामढ़ी में गृह मंत्री अमित शाह ने पुनौराधाम में माता सीता मंदिर के पुनर्विकास की रखी आधारशिला

Bihar News: सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम में गृह मंत्री अमित शाह ने जनकी मंदिर के समग्र पुनर्विकास योजना का भूमिपूजन और शिलान्यास किया.
Amit Shah in Bihar

बिहार में अमित शाह

Bihar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 8 अगस्त को बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम में जनकी मंदिर के समग्र पुनर्विकास योजना का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. इस ऐतिहासिक अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहे. 67 एकड़ भूमि पर 882 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह मंदिर परिसर न केवल एक प्रमुख धार्मिक केंद्र होगा, बल्कि मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

यह परियोजना 42 सप्ताह में पूरी होने की उम्मीद है. शाह के इस दौरे को स्थानीय लोगों और धार्मिक नेताओं ने उत्साह के साथ स्वागत किया, इसे माता सीता के जन्मस्थल के सम्मान में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

केन्या की राजधानी नैरोबी के पास म्विहोको इलाके में एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें AMREF फ्लाइंग डॉक्टर्स द्वारा संचालित एक एयर एम्बुलेंस क्रैश हो गई. इस हादसे में कुल छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें चार विमान में सवार मेडिकल स्टाफ (दो डॉक्टर और दो नर्स) और दो स्थानीय लोग शामिल हैं, जो उस घर में थे जहां विमान गिरा. हादसा दोपहर करीब 2:17 बजे (11:17 GMT) हुआ, जब सेसना सिटेशन XLS विमान ने नैरोबी के विल्सन हवाई अड्डे से सोमालिलैंड के हरगेसा के लिए उड़ान भरी थी.

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गठबंधन के नेताओं का आरोप है कि यह पुनरीक्षण प्रक्रिया पक्षपातपूर्ण है और इसका उद्देश्य विपक्षी दलों को कमजोर करना है. सांसदों ने नारेबाजी करते हुए सरकार पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. प्रदर्शन के दौरान विपक्षी नेताओं ने मांग की कि मतदाता सूची में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और किसी भी तरह की अनियमितता को रोका जाए.

सुप्रीम कोर्ट में आज यानी 8 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वाली एक महत्वपूर्ण और अहम याचिका पर सुनवाई करेगा. यह याचिका जहूर अहमद भट और खुर्शीद अहमद मलिक ने दायर की है, जिसमें केंद्र सरकार को दो महीने के भीतर जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का निर्देश देने की मांग की गई है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें