Bihar: ‘बिहार के लिए फैक्ट-फाइंडिंग टीम की मांग करें…’, मनोज झा का चिराग पासवान पर निशाना
बिहार में बयानबाजी
Bihar Election 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार में बढ़ते अपराध पर दिए बयान के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी है. झा ने पासवान से बिहार की कानून-व्यवस्था की स्थिति की जांच के लिए केंद्र से फैक्ट-फाइंडिंग टीम भेजने की मांग करने को कहा. उन्होंने चिराग के बयान, जिसमें उन्होंने बिहार पुलिस को ‘निकम्मा’ बताया और नीतीश सरकार की आलोचना की, साथ ही बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि पासवान केंद्र में मंत्री होने के नाते केवल बयानबाजी से नहीं बच सकते.
मनोज झा ने जोर देकर कहा कि चिराग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बिहार के लिए फैक्ट-फाइंडिंग टीम की मांग करनी चाहिए, जैसा कि बंगाल के लिए किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने के बजाय पासवान को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि शासन में कौन जिम्मेदार है, क्योंकि वे स्वयं केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 27 जुलाई को बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का ऐलान किया. इस आयोग का उद्देश्य राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा, उनके कल्याण, पुनर्वास, सामाजिक उत्थान, शिकायतों का निवारण और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करना है. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह आयोग सफाई कर्मचारियों के हितों से संबंधित सुझाव देगा, उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए सरकार को सलाह देगा और कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
उन्होंने यह भी बताया कि आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और पांच सदस्य होंगे, जिसमें एक महिला/ट्रांसजेंडर को भी शामिल किया जाएगा. यह कदम बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण सामाजिक कल्याण पहल माना जा रहा है, जिसका लक्ष्य सफाई कर्मचारियों जैसे वंचित समुदायों को मुख्यधारा में लाना है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…