Punjab: अनमोल गगन ने वापस लिया इस्तीफा, AAP विधायक के रूप में पंजाब में जारी रखेंगी काम

Punjab: अनमोल गगन मान ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और AAP के साथ विधायक के रूप में काम करना जारी रखेंगी.
Anmol Gagan

अनमोल गगन और अरविंद केजरीवाल

Punjab: पंजाब की खरड़ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने 19 जुलाई को विधायक पद से इस्तीफा देने और राजनीति छोड़ने की घोषणा कर सबको चौंका दिया था. हालांकि, ताजा जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और AAP के साथ विधायक के रूप में काम करना जारी रखेंगी. इस खबर ने पंजाब की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है.

संसद के मानसून सत्र 2025 से पहले आज नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. जिसमें सरकार के अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं. विपक्षी दलों से कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव गुट), आप, और अन्य इंडिया गठबंधन के नेता मौजूद हैं. बैठक का उद्देश्य 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र के सुचारू संचालन के लिए सहमति बनाना और विधायी कार्यों पर चर्चा हुआ.

मानसून सत्र के दौरान 21 बैठकें प्रस्तावित हैं और सरकार आठ नए विधेयकों को पेश करने की योजना बना रही है. विपक्ष ने इस सत्र में कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है. जिनमें बिहार में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR), पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, जम्मू-कश्मीर का दर्जा, विदेश नीति, और अहमदाबाद विमान दुर्घटना शामिल हैं.

देश में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई हुई है. इस बार की बारिश ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश (यूपी), राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड और बिहार में टूटे हैं. इसके साथ ही यूपी और बिहार में मानसून की तीव्रता और नेपाल से आने वाले पानी ने नदियों को उफान पर ला दिया है. गंगा, यमुना, कोसी, गंडक, बागमती, सरयू, राप्ती और शारदा जैसी नदियां कई जगहों पर खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं, जिससे बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें