Parliament Monsoon Session 2025: मंगलवार सुबह तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही, संसद में जमकर विपक्ष ने किया हंगामा

Parliament Monsoon Session: लोकसभा में विपक्षी सांसदों के भारी हंगामे और नारेबाजी के कारण कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया था. अब फिर से लोकसभा की कार्यवाही को आज के लिए स्थगित कर दिया गया.
Lok Sabha

लोकसभा

Parliament Monsoon Session: संसद का मॉनसून सत्र का पहला दिन विपक्ष के हंगामे और विरोध प्रदर्शनों के कारण बार-बार स्थगित हुआ. लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार, 22 जुलाई की सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्ष, खासकर INDIA गठबंधन, ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर तत्काल चर्चा की मांग की, जिसके चलते सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा.

विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर, बिहार वोटर लिस्ट, पहलगाम आतंकी हमला, और भारत-पाक सीजफायर जैसे विषय शामिल थे. कांग्रेस के चीफ व्हिप माणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया, ताकि इन मुद्दों पर तत्काल चर्चा हो सके.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष से शांतिपूर्ण ढंग से सदन चलाने की अपील की और कहा कि सरकार हर मुद्दे पर जवाब देने को तैयार है, लेकिन नियमों के अनुसार कार्यवाही होनी चाहिए. इसके बावजूद, विपक्षी सांसदों की नारेबाजी और हंगामे के कारण सदन को स्थगित करना पड़ा.

संसद का मानसून सत्र आज (21 जुलाई) से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र में विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमले, बिहार में मतदाता सूची संशोधन (SIR) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान सीजफायर के दावों जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें