पंजाबी सिंगर Mankirat Aulakh को फिर मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आया धमकी भरा मैसेज
मनकीरत औलख को मिली धमकी
Mankirat Aulakh: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर मनकीरत औलख (Punjabi Singer Mankirat Aulakh) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप के जरिए भेजी गई, जिसमें सिंगर और उनके परिवार को निशाना बनाने की बात कही गई है. धमकी भरे मैसेज में पंजाबी में लिखा गया- ‘तैयारी कर ले बेटे, तेरा टाइम आ गया, चाहे तेरी पत्नी हो या तेरा बच्चा, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. बेटा, तेरा नंबर लगाना है.’
धमकी वाले मैसेज में यह भी कहा गया कि यह कोई मजाक नहीं है और सिंगर को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. मनकीरत औलख ने इस मामले में मोहाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पुलिस अधिकारी अभी इस मामले पर खुलकर कुछ बोलने से बच रहे हैं. गौरतलब है कि मनकीरत को पहले भी गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप से धमकियां मिल चुकी हैं, और उन्हें पहले से ही पुलिस सुरक्षा प्राप्त है.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज, 21 अगस्त को दोपहर 1:41 बजे (IST) रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र कुपवाड़ा के पास था. इस हल्के भूकंप के कारण फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों में थोड़ी दहशत देखी गई. जम्मू-कश्मीर भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है, और प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है.
लोकसभा में विपक्षी सांसदों के जोरदार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. यह घटना संसद के मानसून सत्र के अंतिम दिन हुई. विपक्षी सांसदों ने बिहार SIR के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर लगातार नारेबाजी और प्रदर्शन किया. सत्र के दौरान विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा से बच रही है.
कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, और अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने सदन के भीतर और बाहर विरोध प्रदर्शन किए, जिसमें तख्तियां लहराना और वेल में आकर नारेबाजी शामिल थी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से शांति बनाए रखने और सदन की गरिमा का सम्मान करने की अपील की, लेकिन हंगामा नहीं थमने पर कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी गई.
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के दारव्हा-नेर मार्ग के पास बुधवार शाम को एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. दारव्हा रेलवे स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में पानी भर गया था, जिसमें चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई. यह घटना वर्धा-यवतमाल-नांदेड रेलवे परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य के दौरान हुई.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…