दिल्ली के दरियागंज में तीन मंजिला इमारत ढही, तीन मजदूरों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Delhi: बताया जा रहा है कि यह एक पुराना जर्जर मकान था, जो जमींदोज हो गया. यह घटना दोपहर 12.14 बजे की है.
Delhi

इमात ढहने से 3 की मौत

Delhi: दिल्ली के दरियागंज इलाके में आज दोपहर एक तीन मंजिला पुरानी इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में तीन मजदूरों, जुबैर, गुलसागर और तौफीक की मौत हो गई. मृतकों को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत की पुष्टि हुई.

बताया जा रहा है कि यह एक पुराना जर्जर मकान था, जो जमींदोज हो गया. यह घटना दोपहर 12.14 बजे की है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की चार गांड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. बचाव कार्य जारी है. स्थानीय लोगों का दावा है कि मलबे में अभी कुछ और लोग दबे हो सकते हैं.

अहमदाबाद के खोखरा इलाके में 19 अगस्त को एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां 8वीं कक्षा के एक छात्र ने मामूली झगड़े के बाद 10वीं कक्षा के एक छात्र को चाकू मारकर हत्या कर दी. झगड़ा कथित तौर पर धक्का-मुक्की को लेकर हुआ, जो तब बढ़ गया जब छोटे छात्र ने चाकू का इस्तेमाल किया. पीड़ित की मणिनगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

घटना से गुस्साए सिन्धी समुदाय के लोग और 3,000 से अधिक अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया, बसों, कारों और दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की और प्रिंसिपल व स्टाफ पर हमला किया. भीड़ ने दरवाजे-खिड़कियां तोड़ दीं और भारी नुकसान पहुंचाया. अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल ने समय पर एम्बुलेंस नहीं बुलाई और दावा किया कि आरोपी 8-10 बाहरी लोगों को लाया.

NDA के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने आज उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन प्रक्रिया के दौरान केंद्रीय मंत्रियों किरेन रिजिजू, प्रह्लाद जोशी, भूपेंद्र यादव सहित अन्य प्रमुख नेताओं ने उनकी अगवानी की.

नामांकन दाखिल करने से पहले, सी.पी. राधाकृष्णन ने सोमवार को दिल्ली पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य NDA नेताओं के साथ मुलाकात की. NDA ने रविवार, 17 अगस्त को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसहमति से राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था.

20 अगस्त को दिल्ली के मालवीय नगर और करोल बाग इलाकों में स्थित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं. इस धमकी के बाद स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में दहशत फैल गई है. मालवीय नगर के एसकेवी हौज रानी स्कूल और करोल बाग के आंध्रा स्कूल को ये धमकियां ईमेल के जरिए प्राप्त हुईं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें