PM मोदी का स्वदेशी का फोकस, बोले- इस त्योहार ‘वोकल फॉर लोकल’ को बनाएं मंत्र, जिसे देश के लोगों ने बनाया; वही घर लाएं

PM Modi Man Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 126वें एपिसोड का प्रसारण हुआ. इस दौरान उन्होंने स्वदेशी पर फोकस करते हुए देश की जनता से 'वोकल फॉर लोकल' का मंत्र अपना कर खरीदारी करने की बात कही.
pm_modi Mann Ki Baat

PM नरेंद्र मोदी

PM Modi Man Ki Baat 126th Episode: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड का प्रसारण हुआ. इस दौरान PM मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कई विषयों पर बात की. उन्होंने क्रांतिकारी भगत सिंह की जंयती पर उन्हें याद किया. साथ ही महान गायक लता मंगेशकर को याद किया.

PM मोदी का स्वदेशी पर फोकस

इस कार्यक्रम में PM मोदी का फोकस स्वदेशी पर रहा. उन्होंने कहा- ‘एक संकल्प लेकर आप अपने त्योहारों को और खास बना सकते हैं. अगर हम ठान लें कि इस बार त्योहार सिर्फ स्वदेशी चीजों से ही मनाएंगे, तो हमारे उत्सव की रौनक कई गुना बढ़ जाएगी. ‘वोकल फॉर लोकल’ को खरीदारी का मंत्र बना दीजिए. ठान लीजिए, हमेशा के लिए, जो देश में तैयार हुआ है, वही खरीदेंगे. जिसे देश के लोगों ने बनाया है, वही घर ले जाएंगे. जिसे देश के लोगों ने बनाया है, वही घर ले जाएंगे. जिसमें देश के किसी नागरिक की मेहनत है, उसी सामान का उपयोग करेंगे.’

2 अक्टूबर को खादी का कोई सामान खरीदें

PM मोदी ने कहा- ‘2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. गांधी जी ने हमेशा स्वदेशी को अपनाने पर बल दिया और इनमें खादी सबसे प्रमुख थी. दुर्भाग्य से आजादी के बाद, खादी की रौनक कुछ फीकी पड़ती जा रही थी, लेकिन बीते 11 साल में खादी के प्रति देश के लोगों का आकर्षण बहुत बढ़ा है. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि 2 अक्टूबर को कोई ना कोई खादी सामान जरूर खरीदें और गर्व से कहें ये स्वदेशी हैं.’

इस बार विजयादशमी बहुत विशेष है

मन की बात कार्यक्रम के 126वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा- ‘अगले कुछ ही दिनों में हम विजयादशमी मनाने वाले हैं. इस बार विजयादशमी एक और वजह से बहुत विशेष है. इसी दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष हो रहे हैं. एक शताब्दी की ये यात्रा जितनी अद्भुत है, अभूतपूर्व है, उतनी ही प्रेरक है.’

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Stampede: एक्टर विजय की रैली में क्या हुआ, कैसे हुई 39 लोगों की मौत? तमिलनाडु DGP ने बताई भगदड़ की वजह

‘RSS 100 साल से बिना थके…’

उन्होंने कहा- ‘आज RSS 100 वर्ष से बिना थके, बिना रुके, राष्ट्र सेवा के कार्य में लगा हुआ है. इसीलिए हम देखते हैं, देश में कहीं भी प्राकृतिक आपदा आए, RSS के स्वयंसेवक सबसे पहले वहां पहुंच जाते हैं. लाखों लाख स्वयंसेवकों के जीवन के हर कर्म, हर प्रयास में राष्ट्र प्रथम की यह भावना हमेशा सर्वोपरि रहती है. मैं राष्ट्रसेवा के महायज्ञ में स्वयं को समर्पित कर रहे प्रत्येक स्वयंसेवक को अपनी शुभकामनाएं अर्पित करता हूं.’

जुबीन गर्ग को किया याद

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान सिंगर जुबीन गर्ग को याद करते हुए कहा- ‘आज जब देश भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी मना रहा है, वहीं कुछ दिन पहले एक दुखद क्षण भी आया. जुबीन गर्ग के असामायिक निधन से लोग शोक में हैं. असम की संस्कृति से उनका गहरा जुड़ाव था. ज़ुबीन गर्ग हमेशा हमारी स्मृतियों में रहेंगे और उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा.’

ज़रूर पढ़ें