PM Modi Oman Visit: पीएम मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से किया गया सम्मानित, अब तक मिल चुके हैं ऐसे 29 सम्मान
ओमान ने सर्वोच्च सम्मान से पीएम मोदी को किया सम्मानित
PM Modi Oman Visit: पीएम नरेंद्र मोदी को ओमान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया गया है. यह कार्यक्रम आज 18 दिसंबर 2025 को मस्कट के अल बरका पैलेस में आयोजित हुआ, जहां ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने स्वयं पीएम मोदी को इस सम्मान से सम्मानित किया.
ओमान से मिले इस सम्मान को पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच पुरानी दोस्ती को समर्पित किया और इसे भारत के 1.4 अरब लोगों और ओमान के लोगों के बीच गर्मजोशी और स्नेह के प्रति एक सम्मान बताया. पीएम मोदी से पहले यह सम्मान क्वीन एलिजाबेथ, क्वीन मैक्सिम, सम्राट अकिहितो, नेल्सन मंडेला और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला को दिया जा चुका है.
#WATCH | Muscat: Sultan Haitham bin Tariq Al Said conferred the Order of Oman upon PM Narendra Modi
— ANI (@ANI) December 18, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/qpqEXlDUsp
70 साल का सफर
पीएम मोदी को यह सम्मान ऐसे समय में दिया गया है जब भारत और ओमान अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. यात्रा के दौरान दोनों देशों ने व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर किए, जो व्यापार और निवेश के नए द्वार खोलेगा. CEPA के माध्यम से भारतीय एक्सपोटर्स को ओमान के बाजार में गहरी पहुंच मिलेगी. इसके साथ इंडियन ओशियन रीजन में सुरक्षा सहयोग को और अधिक सशक्त बनाने पर चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें: देश में हर साल 5 लाख सड़क हादसे, केंद्रीय मंत्री का छलका दर्द, बोले- घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को मिलेगा इनाम
पीएम का 29वां सर्वोच्च सम्मान
ओमान का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’, पीएम मोदी के लिए इंटरनेशनल समुदाय से मिला 29वां सर्वोच्च सम्मान है. पीएम को इससे पहले रूस का ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रू’, यूएई का ‘जायद मेडल’, फ्रांस का ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’, मालदीव का ‘रूल ऑफ इज्जुद्दीन’ और फिजी जैसे देशों से भी सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है.