‘नीतीश कुमार का अपमान करना फैशन बन गया है’, PM मोदी बोले- एक नामदार संसद में भी भद्दी हरकतें करते थे

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी में जो राष्ट्रीयवादी नेता हैं, जिन्होंने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नेतृत्व में काम किया है, वो नामदार की हरकतों से दुखी है. वो कहते हैं कि कांग्रेस को कोई बचा नहीं सकता है.'
PM Modi fiercely attacked Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav of Bihar.

PM मोदी ने बिहार के राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला.

PM Modi in Gujarat: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड बहुमत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में बिहार के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस जीत के बाद मैं सूरत में रहने वाले बिहारी भाई-बहनों को अभिवादन ना दूं तो ये सफर अधूरा सा लगेगा. वहीं इसी के साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला बोला.

‘नामदार भी संसद में मर्यादा तोड़कर भद्दी हरकतें करते थे’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आप लोगों ने पिछले कुछ सालों में देखा है कि बिहार के वरिष्ठ नेताओं के लिए किस तरह नीतीश कुमार को अपमानित करने का फैशन बन गया था. नीतीश कुमार के लिए भद्दे-भद्दे शब्दों का इस्तेमाल होता था.’

वहीं राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, ‘पार्लियामेंट में जो दूसरे नामदार हैं, वो पार्लियामेंट की मर्यादा तोड़कर भद्दी हरकतें करते थे. ना देश की जनता इसे स्वीकार करती है और ना ही बिहार की जनता इसे स्वीकार कर सकती है.’

‘कांग्रेस के नेता भी नामदार की हरकतों से दुखी हैं’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘कांग्रेस पार्टी में जो राष्ट्रीयवादी नेता हैं, जिन्होंने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नेतृत्व में काम किया है, वो नामदार की हरकतों से दुखी है. वो कहते हैं कि कांग्रेस को कोई बचा नहीं सकता है. 50-60 साल तक एकछत्र राज करने वाले लोग इस तरह से खत्म हो रहे हैं, समझ नहीं पा रहे हैं. इनको आत्ममंथन की जरूरत है. ये खुद तो खत्म हो रहे हैं, अपने साथियों को भी ले डूब रहे हैं.’

‘जमानती नेता बिहार में जातिवाद का जहर फैला रहे थे’

प्रधानमंत्री मोदी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘बिहार में ये जमानती नेता, वहां जाकर जातिवाद का जहर फैलाते रहते थे. वो सोच रहे थे कि पुराने जमाने की तरह उनका खेल हो जाएगा. बिहार की जनता ने जातिवाद को पूरी तरह नकार दिया है. ये बहुत बड़ी बात है.

ऐसी कई बातें हैं, जिससे चुनाव में नफरती बातें जिन्होंने इस चुनाव में नफरत का माहौल बना दिया था. इसलिए बिहार की जनता ने एनडीए को अभूतपूर्व समर्थन दिया है. ये एमएमसी मुस्लिम लीगी माओवादी कांग्रेस को जनता ने नकार दिया. देश तो नकार चुकी है.’

‘NDA गठबंधन और महागठबंधन में 10 प्रतिशत वोटों का अंतर’

इस चुनाव में एनडीए गठबंधन विजयी हुआ है और महागठबंधन जो पराजित हुआ है. दोनों के बीच में 10 प्रतिशत वोट का अंतर है. ये बहुत बड़ी बात है. क्योंकि मुद्दा विकास था. आज बिहार में विकास के प्रति जो ललक है, हर जगह पर महसूस होती है. गुजरात का विकास भी भारत के लिए है. यही मंत्र हमारे लिए देश के हर क्षेत्र के लिए है. इसलिए बिहार का भी गौरव करना, बिहार के सामर्थ्य को स्वीकार करना बहुत सहज बात है.’

‘सूरत में बिहार के भाइयों से मिले बिना जाता तो यात्रा अधूरी रहती’

पीएम मोदी ने सूरत में बिहार के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘बिहार की ऐतिहासिक विजय हुई हो और अगर सूरत से जाते समय हम बिहार के लोगों से मिले बिना जाएं तो लगता है कि यात्रा अधूरी सी रह जाती. इसलिए गुजरात में रहने वाले और खासतौर पर सूरत में रहने वाले मेरे बिहारी भाइयों का हक बनता है और इसलिए हक बनता है और मेरी स्वाभाविक जिम्मेदारी बनती है. आप लोगों के बीच इस विजय उत्सव का कुछ पल का मैं भी बनूं.’

ये भी पढ़ें: बिहार की नई विधानसभा में RJD के 72 प्रतिशत विधायक दागी, BJP के 61 तो AIMIM के 100 % MLA पर क्रिमिनल केस

ज़रूर पढ़ें