‘ऐसे कृत्य की समाज में जगह नहीं’, सुप्रीम कोर्ट में हमले की कोशिश के बाद CJI गवई से PM मोदी ने की बात
पीएम मोदी और सीजेआई जस्टिस बीआर गवाई(File Photo)
PM Modi On CJI Gavai: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई पर हुई हमले की कोशिश पर प्रधानमंत्री ने नाराजगी जाहिर की है. इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने जस्टिस बीआर गवई से बात की. पीएम ने कहा कि ऐसी घटना से हर एक भारतीय क्षुब्ध है. ऐसे निंदनीय कृत्यों की हमारे समाज में कोई जगह नहीं है.
‘न्यायमूर्ति गवई के धैर्य की सराहना करता हूं’
सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने CJI जस्टिस बीआर गवई से बातचीत की. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करक दी पीएम मोदी ने लिखा, ‘भारत के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति बीआर गवई से बात की. आज सुबह सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुए हमले से हर भारतीय क्षुब्ध है. हमारे समाज में ऐसे निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है. यह अत्यंत निंदनीय है. ऐसी स्थिति में न्यायमूर्ति गवई द्वारा प्रदर्शित धैर्य की मैं सराहना करता हूं. यह न्याय के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और हमारे संविधान की भावना को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.’
Spoke to Chief Justice of India, Justice BR Gavai Ji. The attack on him earlier today in the Supreme Court premises has angered every Indian. There is no place for such reprehensible acts in our society. It is utterly condemnable.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2025
I appreciated the calm displayed by Justice…
सुप्रीम कोर्ट में CJI पर हमले की कोशिश
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवाई पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में ही हमले की कोशिश की गई. जस्टिस गवई जब एक मामले में सुनवाई कर रहे थे, तभी एक वकील ने CJI पर जूता फेंकने की कोशिश की. हालांकि समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने वकील को पकड़ लिया और उसे पकड़कर बाहर कर दिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी वकील का नाम राकेश कुमार है. बताया जा रहा है वकील के पास पर से एक पर्चा मिला है. जिस पर लिखा था, ‘सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा, हिंदुस्तान.’
हालांकि इस दौरान चीफ जस्टिस ने धैर्य दिखाते हुए सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों से वकील को नजर अंदाज करने के लिए कहा. इसके बाद वकील को चेतावनी देकर छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: कफ सिरप मामले में NHRC सख्त; MP, UP और राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया