राम मंदिर के शिखर पर PM मोदी फहराएंगे 22 फीट का धर्म ध्वज, प्राण प्रतिष्ठा की तरह भव्य होगा कार्यक्रम
राम मंदिर के शिखर पर पीएम मोदी फहराएंगे धर्म ध्वज
Ayodhya Ram temple religious flag: अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री मोदी धर्म ध्वज फहराएंगे. 25 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. पीएम मोदी के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत भी इसमें मुख्य अतिथि होंगे. राम मंदिर में 5 दिवसीय कार्यक्रम 21 नवंबर से शुरू होगा और 25 नवंबर को ध्वजारोहण के साथ समाप्त होगा.
प्राण प्रतिष्ठा की तरह होगा कार्यक्रम
अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज कार्यक्रम को लेकर तेजी से तैयारियां चल रही हैं. जिस तरह से प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था, उसी भव्यता के साथ धर्म ध्वज कार्यक्रम भी होगा. 25 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा दिखाई देगा.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवा रंग का ध्वज राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर लगे 42 फुट ऊंचे खंभे पर फहराया जाएगा.
अयोध्या में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे PM मोदी
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म ध्वजारोहण के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे . इसमें विकसित उत्तर प्रदेश अभियान’ की सफलता की समीक्षा और जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करना शामिल है. इसके अलावा पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े स्काउट और गाइड जम्बूरी के प्रतिभागियों को आमंत्रित करेंगे.
कार्यक्रम में आ सकते हैं 10 हजार मेहमान
कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में मेहमानों की संख्या 8 हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दी गई है. मुख्य ध्वजारोहण के अलावा राम मंदिर परिसर में अन्य 6 मंदिरों के साथ ही शेषावतार मंदिर में भी धर्म ध्वज फहराया जाएगा. इनमें भगवान शिव, गणेश, सूर्य, हनुमान, माता भगवती और माता अन्नपूर्णा का मंदिर शामिल है.
राम मंदिर के शिखर पर लगे ध्वज-स्तंभ को खास तकनीक से बनाया गया है. यह ध्वज 360 डिग्री घूमने वाले बॉल-बेयरिंग पर बेस्ड होगा और 60 किमी/घंटा तक की तेज हवा की रफ्तार को झेल सकेगा.