UAE के राष्ट्रपति का साढ़े 3 घंटे का भारत दौरा, PM मोदी की ‘कार डिप्लोमेसी’ दिखी, इन समझौतों पर बनी सहमति
यूएई राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और पीएम नरेंद्र मोदी
UAE President India Visit: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Mohammed bin Zayed Al Nahyan) सोमवार को भारत दौरे पर आए. प्रोटोकॉल तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पहुंचे और यूएई के राष्ट्रपति का स्वागत किया. इस मौके पर दोनों देशों के नेताओं के बीच गर्मजोशी और खास दोस्ती देखने को मिली.
‘मैं अपने भाई का स्वागत करने हवाई अड्डे गया’
पीएम मोदी के लिए UAE राष्ट्रपति का दौरा कितना अहम है. इस बात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि उनके लिए प्रधानमंत्री ने भाई शब्द का इस्तेमाल किया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि “मैं अपने भाई, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का हवाई अड्डे पर स्वागत करने गया. उनकी यात्रा भारत-संयुक्त अरब अमीरात की मजबूत मित्रता के प्रति उनके महत्व को दर्शाती है.”
UAE राष्ट्रपति का साढ़े तीन घंटे भारत दौरा
UAE राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान करीब साढ़े तीन घंटे के भारत दौरे पर आए. उनकी ये यात्रा दोनों देशों के लिए अहम मानी जा रही है. दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी, अंतरिक्ष बुनियादी ढांचा और एनर्जी सिक्योरिटी जैसे मुद्दों पर सहमति बनी. विदेशा सचिव विक्रम मिसरी ने इसे भारत और यूएई शिखर सम्मेलन का छोटा और ठोस दौरा बताया. दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई.
क्या है पीएम मोदी की ‘कार डिप्लोमेसी’?
पीएम मोदी की ‘कार डिप्लोमेसी’ एक बार फिर चर्चा में आ गई है. उनकी ये रणनीति विश्व स्तर पर चर्चा का विषय बन गई है. पीएम मोदी की UAE राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ कार वाली तस्वीर सामने आने के बाद एक बार फिर ‘कार डिप्लोमेसी’ सुर्खियों में आ गई है. इन अनौपचारिक लेकिन इससे अंतर्राष्ट्रीय रिश्तों को और ज्यादा दोस्ताना बनाने में मदद मिलती है.
इससे पहले पीएम रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर, जॉर्डन क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ कार में दिख चुके हैं.
ये भी पढ़ें: गड्ढे में इंजीनियर की मौत के मामले में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, नोएडा अथॉरिटी के CEO को हटाया
दोनों देशों के बीच इन मुद्दों पर बनी सहमति
- भारत-यूएई के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी और समझौते हुए.
- दोनों देश अंतरिक्ष क्षेत्र में संयुक्त पहल करेंगे.
- भारत-UAE के बीच परमाणु ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, सुरक्षा और तकनीक से जुड़े समझौते हुए.
- अबू धाबी में ‘हाउस ऑफ इंडिया’ स्थापित किया जाएगा. जहां दोनों देशों की साझा विरासत दिखाई जाएगी.