UP News: निक्की भाटी मर्डर केस में आरोपी पति का एनकाउंटर, हिरासत से भागते वक्त पुलिस ने मारी गोली
निक्की का पति विपिन भाटी
UP News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की की हत्या के बाद हड़कंप मचा हुआ है. हत्या का आरोप पति और ससुराल वालों पर है. अब निक्की के पति विपिन भाटी का पुलिस ने एनकाउंटर किया है.
विपिन भाटी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और उसका मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले जा रही थी लेकिन इसी दौरान विपिन ने भागने की कोशिश की. पुलिस की गोली चलाई जो उसके पैर में लग गई. घायल होने पर विपिन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि ‘मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने उसे नहीं मारा. वो खुद मर गई. पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, ये बहुत आम बात है.’
भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा पर सतर्कता बरत रही सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुजरात के कच्छ तट के पास अरब सागर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया है. मछुआरों पर अवैध रूप से भारतीय जलक्षेत्र में घुसपैठ का आरोप है. इस ऑपरेशन में BSF ने दो मछली पकड़ने वाली नावों को भी जब्त किया है.
BSF की तटीय गश्ती टीम ने रविवार तड़के कच्छ जिले के पास सिर क्रीक क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां देखीं. गश्ती दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो नावों को रोका, जिनमें 15 मछुआरे सवार थे. प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये मछुआरे पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रहने वाले हैं और मछली पकड़ने के दौरान भारतीय जलसीमा में प्रवेश कर गए. बीएसएफ ने बताया कि नावों की तलाशी में मछली पकड़ने का सामान मिला, लेकिन कोई हथियार या संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…