‘ये तो करना ही था…’, Operation Sindoor पर PM मोदी का आया पहला रिएक्शन, बोले- भारत के लिए गर्व की बात

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक की. पीएम मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों की मीटिंग में 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने इस ऑपरेशन पर सेना की तारीफ की.
PM Modi Reaction Operation Sindoor

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

Operation Sindoor: बुधवार देर रात भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. भारत ने पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. भारत की इस एयरस्ट्राइक से भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत के एयरस्ट्राइक पर पीएम मोदी का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को देश के लिए गर्व की बात बताई है.

ऑपरेशन पर सेना की तारीफ

इस ऑपरेशन के बाद पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक की. पीएम मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों की मीटिंग में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने इस ऑपरेशन पर सेना की तारीफ की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने कहा- ‘यह देश के लिए गर्व का पल है.’ इस सफल ऑपरेशन के लिए कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम मोदी को बधाई दी. इस दौरान करीब चार मिनट तक पीएम मोदी ने मंत्रियों को ऑपरेशन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि ये तो होना ही था. पूरा देश हमारी ओर देख रहा था. हमें हमारी सेना पर गर्व है. इस पर कैबिनेट के सभी सदस्यों ने मेज थपथपाकर कार्रवाई का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें: राहुल हो या लालू…’ऑपरेशन सिंदूर’ पर सबने खोल दिया दिल, 2019 में विपक्ष ने कर दी थी बड़ी गलती!

बुलाई गई सर्वदलीय बैठक

इधर, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कल यानी 8 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. जिसकी अध्यक्षता राजनाथ सिंह करेंगे. इस बैठक में केंद्र की तरफ से अमित शाह और किरण रिजीजू भी मौजूद रहेंगे. यह बैठक सुबह 11 बजे बुलाई गई है.

ज़रूर पढ़ें