Vistaar News|देश|बिहार चुनाव में किसी ने नहीं लगाया था अंदाजा, इस पोल एजेंसी का Exit Poll सबसे सटीक
बिहार चुनाव में किसी ने नहीं लगाया था अंदाजा, इस पोल एजेंसी का Exit Poll सबसे सटीक
चुनाव परिणाम के बाद पोल डायरी के एग्जिट पोल एकदम सटीक साबित हुए. किसी भी पार्टी या सियासी पंडित ने एनडीए को इतनी ज्यादा सीटें और महागठबंधन को इतनी कम सीटें आने का दावा नहीं किया था.
Written By विशांत श्रीवास्तव
|
Last Updated: Nov 14, 2025 06:43 PM IST
Poll Diary का सबसे सटीक एग्जिट पोल
Poll Diary Exit Polls: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने एक तरफा जीत दर्ज की है. बीजेपी चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव परिणाम से पहले अधिकतर एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत दी गई थी. लेकिन 14 नवंबर को आए परिणाम ने सभी को हैरान कर दिया. लेकिन एक एजंसी ऐसी भी थी जिसने एनडीए को 200 पार सीट दी थी. अब जब रिजल्ट आया तो इस पोल एजंसी का अनुमान सटीक निकला.
पोल डायरी के एग्जिट पोल में NDA को 209 सीटों तक बताया था
पोल डायरी के एग्जिट पोल में एनडीए को जबरदस्त बढ़त दिखाई गई थी. पोल डायरी ने एनडीए को 184 से 209 तक सीटें दी थीं. पोल डायरी के एग्जिट पोल में एनडीए की मजबूत सरकार को बनता दिखाया था. जबकि महागठबंधन को केवल 32 से 49 सीटें दिखाईं थीं.
एनडीए में बीजेपी को सबसे ज्यादा 87 से 95 सीटें दी थीं. वहीं जेडीयू को 81 से 89, लोजपा(आर) को 12 से 16, HAM को 5-6 और आरएलएम को 4 से 5 सीटों का अनुमान जताया था. वहीं महागठबंधन में आरजेडी को 20 से 27, कांग्रेस को 4 से 8, जबकि लेफ्ट पार्टियों को 5 से 9 सीटें दी थीं.
NDA के लिए पोल डायरी के एग्जिट पोल
पार्टी
अनुमानित सीटें
BJP
87–95
JDU
81–89
LJPRV / RLSP
12–16
HAM
5–6
RLM
4–5
कुल (NDA)
184–209
महागठबंधन के लिए पोल डायरी का एग्जिट पोल
पार्टी
अनुमानित सीटें
RJD
20–27
Congress
4–8
Left Parties (CPI, CPI-M, CPI-ML)
5–9
कुल (MGB)
32–49
वहीं चुनाव परिणाम के बाद पोल डायरी के एग्जिट पोल एकदम सटीक साबित हुए. किसी भी पार्टी या सियासी पंडित ने एनडीए को इतनी ज्यादा सीटें और महागठबंधन को इतनी कम सीटें आने का दावा नहीं किया था. शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम ने सभी को हैरान कर दिया. बिहार में अब एनडीए की एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार देखने को मिलेगी.