इंदौर के राजा-सोनम के बाद अब प्रतापगढ़ का कपल लापता, 13 दिन पहले हनीमून पर सिक्किम गए थे कौशलेंद्र-अंकिता

कौशलेंद्र और अंकिता के लापता होने के बाद दोनों के परिजन गंगटोक पहुंचे हैं. कौशलेंद्र के पिता, अंकिता का भाई और परिवार के अन्य लोग गंगटोक जाकर दोनों की तलाश क रहे हैं. वहीं घटनास्थल पर सेना NDRF, SDRF की टीम भी लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है.
File Photo

File Photo

Honeymoon couple missing in Sikkim: इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मामले के बाद एक और हनीमून मनाने गया एक और कपल लापता हो गया है. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले कौशलेंद्र और अंकिता 25 मई को हनीमून के लिए सिक्किम गए थे. 29 मई को गंगटोक से लौटते समय पर्यटकों से भरी वैन एक हजार फीट नीचे तीस्ता नदी में गिर गई. इसके बाद रेस्क्यू करके 2 लोगों को बचााय गया जबकि 8 लोग अभी भी लापता हैं. लापता लोगों में कौशलेंद्र प्रताप सिंह और उनकी पत्नी अंकिता भी शामिल है.

नव दंपती को खोजने के लिए परिजन गंगटोक पहुंचे

कौशलेंद्र और अंकिता के लापता होने के बाद दोनों के परिजन गंगटोक पहुंचे हैं. कौशलेंद्र के पिता, अंकिता का भाई और परिवार के अन्य लोग गंगटोक जाकर दोनों की तलाश क रहे हैं. वहीं घटनास्थल पर सेना NDRF, SDRF की टीम भी लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है.

CM योगी से की अपील

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले कौशलेंद्र प्रताप सिंह और अंकिता सिंह की शादी 5 मई को हुई थी. इसके बाद 24 मई को दोनों सिक्किम के लिए रवाना हुए थे. वहीं हादसे के बाद सिक्किम पहुंचे कौशलेंद्र के पिता शेर बहादुर अभी दोनों की तलाश में वहीं रुके हुए हैं. उन्होंने एक वीडियो के जरिए संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करता हूं कि वे सिक्किम के मुख्यमंत्री से खोज और बचाव अभियान में तेजी लाने का अनुरोध करें.  

ये भी पढे़ं: ‘क्षमता 33 हजार और स्टेडियम के बाहर 4 लाख लोग पहुंचे’, हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान कर्नाटक सरकार ने BCCI- RCB को जिम्मेदार ठहराया

ज़रूर पढ़ें