स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कब करेंगे गंगा स्नान, शिविर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

Swami Avimukteshwaranand: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से जब पूछा गया कि ये खींचतान कब तक चलेगी? इस सवाल का जवाब देते उन्होंने कहा कि ये तो उन्हीं लोगों को मालूम होगा, जिन्होंने ये सब शुरू किया है. हम तो मजबूर होकर यहां बैठे हैं. ये लोग शंकराचार्य की परंपरा का अंत करना चाहते हैं.
swami avimukteshwaranand

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

Swami Avimukteshwaranand: प्रयागराज के माघ मेले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर के बाहर बीती शाम असामाजिक तत्वों ने नारेबाजी की और शिविर में जबरन घुसने की कोशिश की. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. शिष्यों ने सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी. इसके साथ ही शिविर के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है. अब तक शंकराचार्य ने गंगा स्नान नहीं किया है. उन्होंने इसका जवाब दे दिया है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने क्या कहा?

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गंगा स्नान के बारे में कहा कि जिन्होंने हमें रोका है, वो स्नान कराने के लिए जाएंगे, तभी जाएंगे. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि यहां जो शिष्य हैं, वे देख सकते हैं, किसके मन में क्या भाव है. कोई यहां आकर रो रहा है, तो कोई गुस्सा दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे शिष्य हैं, इन्होंने ही बैरिकेडिंग तैयार की है. इससे पता चलता है कि वे सुरक्षा चाहते हैं, इससे ज्यादा क्या?

‘हम तो मजबूर होकर यहां बैठे हैं’

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से जब पूछा गया कि ये खींचतान कब तक चलेगी? इस सवाल का जवाब देते उन्होंने कहा कि ये तो उन्हीं लोगों को मालूम होगा, जिन्होंने ये सब शुरू किया है. हम तो मजबूर होकर यहां बैठे हैं. ये लोग शंकराचार्य की परंपरा का अंत करना चाहते हैं.

शिविर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

शिविर में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य का कहना है कि ये कदम मजबूरी में लिया गया है. अब तक प्रशासन की ओर से सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: ‘उन्हें शंकराचार्य किसने बनाया…’, ममता कुलकर्णी का अविमुक्तेश्वरानंद पर आरोप, बोलीं- कानून सबके लिए बराबर

‘आई लव बुलडोजर बाबा’ के नारे लगाए गए

अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों ने बताया कि कल शाम लगभग 6.30 बजे से शाम 7.30 बजे कुछ असामाजिक तत्व शिविर के बाहर पहुंचे. उनके हाथों में लाठी-डंडे थे और ‘आई लव बुलडोजर बाबा’ के नारे लगा रहे हैं. कुछ बदमाशों ने शिविर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की, इस दौरान बदमाशों और सेवकों के बीच झड़प भी हुई.

ज़रूर पढ़ें