‘बोइंग 787 सीरीज की निगरानी की जरूरत’, प्लेन क्रैश पर बोले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री; हादसे में अब तक 274 की मौत

मंत्री ने भावुक होते हुए कहा, 'मैंने भी एक सड़क दुर्घटना में अपने पिता को खोया है. मैंने पीड़ित परिवार का दर्द भलीभांति समझ सकता हूं. घटना की पारदर्शिता से जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.'
Union Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu held a press conference after the Ahmedabad plane crash.

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Ram Mohan Naidu Kinjarapu On Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश में सुरक्षा के मानक बहुत सख्त हैं. इस घटना के बाद हमको लगता है कि बोइंग 787 सीरीज की विस्तृत निगरानी की जरूरत है. DGCA ने 787 विमानों की मॉनिटरिंग का आदेश दिया है. नायडू ने भावुक होते हुए कहा, ‘मैंने भी सड़क हादसे में अपने पिता को खोया है और मैं पीड़ित परिवार के दर्द को अच्छी तरह समझ सकता हूं.’

मौन रखकर जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए एक मिनट का मौन रखा. मंत्री ने भावुक होते हुए कहा, ‘मैंने भी एक सड़क दुर्घटना में अपने पिता को खोया है. मैंने पीड़ित परिवार का दर्द भलीभांति समझ सकता हूं. घटना की पारदर्शिता से जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. हमारे देश में सुरक्षा के मानक बहुत सख्त हैं. इस घटना को देखकर लगता है कि बोइंग 787 सीरीज के विमानों की मॉनिटरिंग होनी चाहिए. DGCA ने भी इसकी विस्तृत निगरानी के आदेश दिए हैं. आज हमारे बेड़े में 34 विमान हैं. इनमें 8 विमानों की जांच पहले ही शुरू हो चुकी है जल्द ही सभी विमानों की जांच की जाएगी.’

‘ब्लैक बॉक्स से मिलेगी अहम जानकारी’

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि ब्लैक बॉक्स मिल गया है. ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग की गहराई से जांच की जा रही है. हादसे से पहले और हादसे के दौरान क्या हुआ होगा. ये बात ब्लैक बॉक्स के जरिए ही पता चलेगी. जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट जल्द ही सामने आएगी.

मौत का आंकड़ा 274 पहुंचा

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को ही नहीं बल्की विदेश के लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है. विमान हादसे के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 274 हो गई है.

फ्लाइट में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सवार थे. मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे. एक व्यक्ति को छोड़कर विमान सवार सभी लोगों की मौत हो गई. विमान हादसे में रमेश विश्वास कुमार नाम का एक मात्र व्यक्ति जिंदा बचा था.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में अब नहीं चलेंगी ओला, उबर और रैपिडो; हाई कोर्ट ने कहा- बिना सही नियमों के सेवाएं अवैध

ज़रूर पढ़ें