प्रधानमंत्री मोदी ने BJP और NDA के CM-डिप्टी सीएम के साथ बैठक की; ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना पर प्रस्ताव पास
दिल्ली में NDA के मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी ने बैठक की.
NDA Meeting: भाजपा और NDA शासित राज्यों के CM और डिप्टी CM के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की है. ये बैठक दिल्ली के अशोक होटल में हुई. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. मीटिंग में ऑपरेशन सिंदूर, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान NDA के नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर, सेना और PM मोदी के साहस की तारीफ की. NDA के घटक दलों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना को लेकर प्रस्ताव पेश किया गया.
बैठक में 20 CM और 18 डिप्टी CM शामिल हुए
दिल्ली के अशोक होटल में हुई बैठक में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और 18 डिप्टी CM शामिल हुए. मीटिंग में मोदी 3.0 के एक साल, इंटरनेशनल योगा डे 10 साल पूरे होने और देश में लगी इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने जैसे कार्यक्रमों को लेकर भी विचार किया गया. बैठक के दौरान एकनाथ शिंदे ने कि ऑपरेशन सिंदूर ने आम भारतीयों को नया आत्मविश्वास और आत्मसम्मान दिया है. जो हमसे टकराएगा, वह मिट्टी में मिल जाएगा. अब केवल कहावत नहीं, सच्चाई बन चुकी है.
‘हम जाति की राजनीति नहीं करते हैं’
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने मीटिंग को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि 2 प्रस्ताव पास हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘एक प्रस्ताव ऑपरेशन सिंदूर को लेकर था, जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चलाया गया. यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. जबकि एक दूसरा प्रस्ताव जाति जनगणना को लेकर भी पारित किया गया. सभी नेताओं ने इस पर सहमति दी.’
नड्डा ने आगे कहा कि हम जाति की राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि हमारा मकसद है कि जो लोग वंचित, पीड़ित और शोषित हैं, उन्हें मुख्य धारा में लाया जाए.