‘दुनिया के किसी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा, पाकिस्तान ने गुहार लगाई थी,’ राहुल गांधी के सवाल पर PM का जवाब
PM नरेंद्र मोदी
PM Modi on operation sindoor: लोकसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर काफी सवाल और जवाब देखने को मिला. प्रधानमंत्री मोदी ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर हुई बहस में हिस्सा लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए नहीं कहा था. पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO से हमला रोकने की गुहार लगाई थी. पाकिस्तान हमारा हमला नहीं झेल पा रहा था’.
अमेरिका के उपराष्ट्रपति से कहा था- पाकिस्तान को गोली का जवाब गोले से देंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में करीब एक घंटे 40 मिनट तक स्पीच दी. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘9 तरीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया, वो घंटे भर कोशिश कर रहे थे लेकिन मेरी सेना के साथ बैठक चल रही थी, तो मैं उठा नहीं पाया, लेकिन बाद में मैंने कॉल बैक किया. फिर अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है. इस पर मैंने कहा कि अगर पाकिस्तान का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. हम पाकिस्तान को गोली का जवाब गोले से देंंगे’.
राहुल गांधी ने पूछा था सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प अब तक 26 बार कह चुके हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर उन्होंने कराया. लेकिन एक बार भी प्रधानमंत्री ने इसका जवाब नहीं दिया. अगर दम है तो प्रधानमंत्री यहां सदन में यह बोल दें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.’
‘अब परमाणु ब्लैकमेलिंग नहीं काम आएगी’
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘भारत ने साबित कर दिया है कि परमाणु ब्लैकमेलिंग अब काम नहीं आएगी और न ही भारत इस परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे झुकेगा. पाकिस्तान के एयरबेस और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है. आज तक, उनके कई एयरबेस ICU में हैं. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. हमने पाकिस्तान की परमाणु धमकी को झूठा साबित कर दिया है.’
ये भी पढे़ं: ‘कांग्रेस का छिछोरापन सेना का मनोबल गिरा रहा था’, PM बोले- पाक भी वही मांग रहा था जो कांग्रेस…