‘त्योहारों के मौसम में सबका मुंह मीठा’, PM मोदी बोले- नवरात्रि और GST महोत्सव की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के नाम संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा नवरात्रि के साथ ही GST महोत्सव की बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, ‘हम नागरिक देवो भव: के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं. जीएसटी रिफॉर्म से त्योहार के मौसम में सभी लोगों का मुंह मीठा हुआ है.’
इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश वासियों से स्वदेशी से अपनाने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि स्वदेशी के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है.
‘त्योहारों के मौसम में सबका मुंह मीठा‘
पीएम मोदी ने सबसे पहले देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं. उन्होंने कहा, ‘नवरात्रि के पहले दिन सूर्योदय के साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म शुरू हो रहा है. हमारे देश के हर वर्ग के लोगों को इस बचत उत्सव का फायदा होगा. त्योहारों के मौसम में सबका मुंह मीठा होगा. कल से देश में GST बचत उत्सव शुरू होगा. देश को बचत उत्सव की बधाई.’
‘हर घर, हर दुकान को स्वदेशी से सजाना होगा‘
पीएम मोदी ने स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आत्मनिर्भरता की ओर चलना होगा. जो देश में बना सकते हैं, वो देश में ही बनाना चाहिए. हमारे MSMEs सेक्टर को भी इस रिफॉर्म से फायदा होगा. लघु, सूक्ष्म उद्योग से बहुत अपेक्षाएं हैं. जब भारत समृद्धि की शिखर पर था, तब आधार MSME थे. मेक इन इंडिया सबसे पहले होना चाहिए. हम वो सामान खरीदें जो मेड इन इंडिया हो. हमें हर घर, हर दुकान को स्वदेशी से सजाना है. गर्व से कहो मैं स्वदेशी खरीदता हूं. ये हर भारतीय का मिजाज बनना चाहिए. जब ये होगा तो भारत विकसित होगा. राज्य सरकारों से आग्रह है कि अपने राज्यों में मैन्यूफैक्चरिंग को गति दें. जब केंद्र और राज्य मिलकर आगे बढ़ेंगे तो देश आत्मनिर्भर होगा.’
‘हम नागरिक देवो भव: के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे’
पीएम मोदी ने कहा, ‘इस साल सरकार ने 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री करके उपहार दिया. मिडिल क्लास को डबल बोनांजा मिल रहा है. मिडिल क्लास के लिए अपने सपने पूरे करना आसान होगा. आपके लिए घूमना, गाड़ी खरीदना सस्ता हो जाएगा. दुकानदारों में GST रिफॉर्म को लेकर उत्साह है. हम नागरिक देवो भव: के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इनकम टैक्स में छूट और GST में छूट को जोड़े दें तो देश के लोगों को 2.5 लाख करोड़ से ज्यादा की बचत होगी.
‘2017 में इतिहास रचने की शुरुआत हुई‘
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘साल 2017 में भारत ने जब GST की ओर कदम बढ़ाया तो नया इतिहास रचने की शुरूआत हुई थी. देश की जनता अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझी हुई थी. लाखों कंपनी टैक्स और टोल के जाल में फंसी थी. देश को इस स्थिति से निकालना बहुत जरूरी था. हमने जनहित, देशहित में GST को प्राथमिकता बनाई. सभी राज्यों को साथ लेकर इतना बड़ा टैक्स रिफॉर्म संभव हो पाया.’
‘99% चीजें अब 5% टैक्स के दायरे में आईं‘
प्रधानमंत्री ने जीएसटी रिफोर्ट को लेकर कहा, ‘रिफॉर्म एक अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है. नए स्वरूप में अब सिर्फ 5 और 18% के टैक्स स्लैब होंगे. जरूरत की चीजें, खाने का सामान, दवाईयां सस्ती हो जाएंगी. नए स्वरूप में अब सिर्फ 5 और 18% के टैक्स स्लैब होंगे. अनेक सेवाएं या तो टैक्स फ्री या सिर्फ 5 % टैक्स होगा. अब 99% चीजें अब 5% टैक्स के दायरे में आ गई हैं.’
ये भी पढ़ें: ‘मैं ब्राह्मण हूं, भगवान की हम पर बड़ी कृपा’, जानिए आरक्षण पर क्या कह गए नितिन गडकरी?