प्रधानमंत्री ऑफिस का बदला गया नाम, PMO को अब ‘सेवा तीर्थ’ के नाम से जाना जाएगा

PMO Seva Teerth: केंद्र सरकार ने राज्यों में राज्यपालों के आधिकारिक निवास का नाम बदलकर 'लोक भवन' करने का निर्देश दिया है. गृह मंत्रालय की ओर से दिए गए निर्देश के बाद उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु समेत आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ने राजभवन का नाम बदलकर लोक भवन कर दिया है
The Prime Minister's Office will now be known as Seva Teerth.

कर्त्तव्य भवन, दिल्ली

PMO Seva Teerth: दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) का नाम बदलकर अब सेवा तीर्थ (Seva Teerth) कर दिया गया है. जल्द ही ऑफिस को नए पते पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसे साउथ ब्लॉक से ‘सेवा तीर्थ’ कॉम्पलेक्स में शिफ्ट किया जाएगा. PMO ‘सेवा तीर्थ-1’ के नाम से काम करेगा. नया कार्यालय एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव-1 में बनी 3 नई मॉडर्न बिल्डिंग्स में से एक है.

सरकारी कामकाज में आएगी तेजी

एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव-1 में स्थित ऑफिस बिल्डिंग्स में कैबिनेट सचिवालय और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) का ऑफिस होगा, इन्हें क्रमश: सेवा तीर्थ-2 और सेवा तीर्थ-3 के नाम से जाना जाएगा. कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेना प्रमुखों के साथ सेवा तीर्थ-2 में 14 अक्टूबर को एक महत्वपूर्ण बैठक की थी. उन्होंने इस बारे में कहा था कि नए ऑफिस कॉम्पलेक्स से सरकारी कामकाज में तेजी आएगी और भारत सरकार के कामकाज करने के तरीके में बड़ा बदलाव आएगा.

राजभवन का नाम होगा ‘लोकभवन’

केंद्र सरकार ने राज्यों में राज्यपालों के आधिकारिक निवास का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ करने का निर्देश दिया है. गृह मंत्रालय की ओर से दिए गए निर्देश के बाद उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु समेत आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ने राजभवन का नाम बदलकर लोक भवन कर दिया है. इसके साथ ही राजस्थान ने भी नाम बदलने का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें: चुनाव सुधारों पर 9 दिसंबर को संसद में होगी चर्चा, SIR को लेकर हंगामे के बीच बहस के लिए तारीख का ऐलान

अंग्रेजों की निशानी मिटाने पर जोर

मोदी सरकार लगातार अंग्रेजों की निशानियों को मिटाने पर जोर दे रही है. साल 2019 में सेवन रेसकॉर्स रोड का नाम बदलकर 7 लोककल्याण मार्ग कर दिया गया. इसी सड़क पर प्रधानमंत्री आवास स्थित है. बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में ‘एबाइड विद मी’ जैसे इंग्लिश गीत की धुन नहीं बजाई जाती है. वहीं राजपथ का नाम बदलकर कर्त्तव्यपथ कर दिया गया है.

ज़रूर पढ़ें