प्रियंका गांधी ने नितिन गडकरी से मांगा अपॉइंटमेंट, कहा- जून से वक्त मांग रही, कुछ ही देर बाद संसद में हो गई मुलाकात
प्रियंका गांधी ने नितिन गडकरी से मुलाकात की.
Priyanka Gandhi Meets Nitin Gadkari: कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने संसद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के लिए अपॉइंटमेंट मांगा. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं जून से वक्त मांग रही हूं लेकिन अभी तक मुलाकात नहीं हो सकी है. इसके कुछ समय बाद ही संसद भवन में मंत्री के ऑफिस में दोनों नेताओं की मुलाकात हो गई. इस मुलाकात के दौरान काफी दिलचस्प बातचीत देखने को मिली.
‘अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं, दरवाजा हमेशा खुला है’
प्रियंका गांधी के अपॉइंटमेंट मांगने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पॉइंटमेंट मांगने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि दरवाजा हमेशा खुला है. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रियंका को प्रश्नकाल के बाद मिलने का न्योता भी दिया. इसके बाद संसद के भवन में प्रियंका के ऑफिस पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात सिर्फ मुद्दों की चर्चा तक सीमित नहीं थी, बल्कि एक दिलचस्प बातचीत, चुटकियों के साथ हुई. जिसमें राजनीति और व्यक्तिगत बातचीत का संगम देखने को मिला.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर वायनाड की छह सड़क परियोजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने क्षेत्र की कनेक्टिविटी संबंधी समस्याएं बताई. बातचीत के दौरान गडकरी ने मजाक में कहा, “राहुल जी का काम किया, अब आपका नहीं करूंगा तो लोग बोलेंगे कि… pic.twitter.com/cod5rCW0C5
— Vistaar News (@VistaarNews) December 18, 2025
गडकरी ने खास चावल से बनी डिश पेश की
मुलाकात के दौरान गडकरी ने प्रियंका गांधी से हलके-फुल्के अंदाज में कहा कि उन्होंने पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मुद्दों पर अमेठी की सड़कों के संबंध में चर्चा की थी. उन्होंने मजाक में कहा, ‘भाई का काम कर दिया, बहन का नहीं करूंगा तो आप कहोगे कि नहीं किया’. इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
इस दरौन गडकरी ने चावल की खास गडकरी की बनाई गई खास चावल (rice) की डिश प्रियंका गांधी को दी. उन्होंने कहा कि इसका स्वाद चखे बिना ना जाएं.
सड़क प्रोजेक्ट को लेकर हुई चर्चा
मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी ने केरल से गुजरने वाले छह सड़क प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ प्रोजेक्ट केरल सरकार के हैं. हालांकि उन्होंने भरोसा दिलाया कि बाकी प्रोजेक्ट्स को देखेंगे. हालांकि इस सियासी मुलाकात के दौरान सौहार्दपूर्ण संवाद देखने को मिला.
ये भी पढे़ं: “टीम के शेड्यूल की होगी समीक्षा”, साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ टी20 रद्द होने के बाद BCCI का बयान