ऑपरेशन सिंदूर के बाद DGMO ले. जनरल राजीव घई का प्रमोशन, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

एक हफ्ते पहले ही लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को उत्तम युद्ध सेवा पदक (Uttam Yudh Seva Medal,UYSM) से सम्मानित किया गया था.
File Photo

File Photo

Lt Gen Rajiv Ghai: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई का प्रमोशन किया गया है. उन्हें उप सेना प्रमुख (स्ट्रैटजी) बनाया गया है. भारतीय सेना की सभी ऑपरेशनल शाखाएं सीधे डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (स्ट्रैटजी) को रिपोर्ट करती हैं. हालांकि अभी वो DGMO का कार्यभार भी संभालते रहेंगे. ले. जनरल राजीव घई ने ऑपरेशन सिंदूर की अगुवाई की थी और आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की सफलता में उनका अहम योगदान है.

अक्टूबर 2024 में बने थे DGMO

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई DGMO बनने से पहले चिनार कोर (Chinar Corps) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (GoC) थे. उन्हें अक्टूबर 2024 में DGMO बनाया गया था. उन्हें जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) का लंबा अनुभव है. अब डबल जिम्मेदारी से सेना में उनका कद बढ़ गया है.

एक हफ्ते पहले ही UYSM से हुए थे सम्मानित

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने सेना की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर में उन्होंने सैन्य नेतृत्व करने के साथ ही अहम रणनीतिक भूमिका निभाई थी. एक हफ्ते पहले ही लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को उत्तम युद्ध सेवा पदक (Uttam Yudh Seva Medal,UYSM) से सम्मानित किया गया था.

ऑपरेशन सिंदूर क्या है?

पिछले महीने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने नापाक हरकत करते हुए धर्म पूछकर 26 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके जवाब में भारत ने 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.

ये भी पढे़ं: Corona Update: देश में कोरोना के 6491 एक्टिव केस, अब तक 65 मौत; सभी राज्यों को ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश

ज़रूर पढ़ें