Rajvir Jawanda Death: 35 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा, वेंटिलेटर पर तोड़ा दम
सिंगर राजवीर जवंदा
Rajvir Jawanda Death: पंजाब के मशहूर सिंगर राजवीर जवंदा का 27 सितंबर को एक भीषण एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद सिंगर को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां वे 12 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते रहें. आज खबर मिली है कि राजवीर जिंदगी की जंग हार गए और महज 35 साल की उम्र में ही इस दुनिया काे अलविदा कह दिया.
उनके निधन की खबर सामने आते ही पंजाबी सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई और मातम पसर गया. राजवीर के इस तरह दुनियां से चले जाने पर हर कोई शोक में डूबा नजर आ रहा है.
सीएम भगवंत मान ने जताया शोक
सिंगर राजवीर जवंदा के निधन पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी शोक जताया है. सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि प्रसिद्ध पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास हुए भयानक सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान हुई मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. पंजाबी संगीत जगत का सितारा हमेशा के लिए अलोप हो गया.
सीएम ने आगे लिखा कि छोटी उम्र में अपने गीतों के ज़रिये लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजवीर जवंदा की आवाज़ हमेशा गूंजती रहेगी. दिवगंत आत्मा को वाहिगुरु अपने चरणों में निवास दें और परिवार और प्रशंसकों को यह दुःख सहने का बल प्रदान करे.
ਮਸ਼ਹੂਰ ਪੰਜਾਬੀ ਗਾਇਕ ਰਾਜਵੀਰ ਜਵੰਦਾ ਦੀ ਹਿਮਾਚਲ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਦੇ ਬੱਦੀ ਨੇੜੇ ਵਾਪਰੇ ਭਿਆਨਕ ਸੜਕ ਹਾਦਸੇ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਇਲਾਜ ਦੌਰਾਨ ਹੋਈ ਮੌਤ ਦੀ ਖ਼ਬਰ ਸੁਣਕੇ ਬਹੁਤ ਦੁੱਖ ਹੋਇਆ। ਪੰਜਾਬੀ ਸੰਗੀਤ ਜਗਤ ਦਾ ਸਿਤਾਰਾ ਹਮੇਸ਼ਾ ਲਈ ਅਲੋਪ ਹੋ ਗਿਆ।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) October 8, 2025
ਛੋਟੀ ਉਮਰ 'ਚ ਆਪਣੇ ਗੀਤਾਂ ਰਾਹੀਂ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਦਿਲਾਂ 'ਤੇ ਰਾਜ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਰਾਜਵੀਰ ਜਵੰਦਾ ਦੀ ਆਵਾਜ਼ ਸਦਾ… pic.twitter.com/y3X9kRI8Fx
ये भी पढे़ं- CJI पर जूता फेंकने वाले वकील को अफसोस नहीं, जानिए रिहाई के बाद क्या-क्या कहा
27 सितंबर को हुआ था एक्सीडेंट
जानकारी के अनुसार 27 सितंबर को सिंगर राजवीर जवंदा अपनी बाइक से निकले थे तभी सोलन जिले में उनकी बाइक का भीषण सड़क एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में सिंगर को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थी. जिसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां वे 12 दिनों तक वेंटिलेटर पर भर्ती रहे. कई दिनों तक मौत से जूझने के बाद राजवीर ने आज दुनियां को अलविदा कह दिया.