Bihar Election Results 2025: पुष्पम प्रिया चौधरी को मिले NOTA से भी कम वोट, हिस्से में आए केवल इतने मत

दरभंगा विधानसभा सीट पर काउंटिंग में सभी 27 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. यहां बीजेपी के संजय सरावगी 97 हजार 453 वोटों पाकर अपना कब्जा कर लिया है.
Pushpam Priya Choudhary (File Photo)

पुष्पम प्रिया चौधरी(File Photo)

Pushpam Priya Choudhary: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की लगभग एक तरफा जीत होती दिख रही है. इस चुनाव में कई सीटें ऐसी हैं, जो काफी चर्चा में रही हैं. इन चर्चित सीटों में से एक दरभंगा विधानसभा सीट है. यहां त्रिकोणी मुकाबला बीजेपी, वीआईपी और द प्लुरल्स पार्टी के बीच था. लेकिन यहां से द प्लुरल्स पार्टी की संस्थापक पुष्पम प्रिया चौधरी को बेहद कम वोट मिले हैं. यहां पुष्पम प्रिया को 1403 वोट मिले हैं.

एक परसेंट से भी कम वोट मिला

दरभंगा विधानसभा सीट पर काउंटिंग में सभी 27 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. यहां बीजेपी के संजय सरावगी 97 हजार 453 वोटों पाकर अपना कब्जा कर लिया है. उन्होंने वीआईपी उम्मीदवार उमेश साहनी को 24593 वोटों से हरा दिया. उमेश साहनी 72 हजार 860 वोट मिले. जबकि तीसरे नंबर पर जन सुराज पार्टी के राकेश कुमार मिश्रा रहे. उन्हें 11758 वोट मिले. वहीं चुनाव के दौरान काफी चर्चा में रहीं द प्लुरल्स पार्टी की संस्थापक और प्रत्याशी पुष्पम प्रिया चौधरी को 1500 से भी कम वोट मिले हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि उन्हें अब तक नोटा से भी कम वोट मिले हैं. इस सीट पर नोटा को 1468 और पुष्पम प्रिया चौधरी को 1403 वोट मिले हैं.

दरभंगा विधानसभा सीट पर इस तरह रहा रिजल्ट

Wonसंजय सराओगीBharatiya Janata Party97453+24593
Lostउमेश साहनीVikassheel Insaan Party72860-24593
Lostराकेश कुमार मिश्राJan Suraj Party11758-85695
LostMD Nafisul HaqueIndependent2314-95139
LostMD Shaquib NajmiAkhil Bharatiya Socialist Party1856-95597
LostAbhishek Kumar JhaMithilawadi Party1628-95825
LostAshish RanjanAam Janta Pragati Party1513-95940
LostPushpam PriyaThe Plurals Party140396050
LostSujeet Kumar ChaudharyIndependent1363-96090
LostDurga Nanda Mahavir NayakBahujan Samaj Party953-96500
LostRanjeet Kumar RamWazib Adhikar Party852-96601
LostMohammad Amjad KhanIndependent470-96983
LostMojahid AlamSocialist Unity Centre of India (Communist)345-97108
NOTANone of the Above1468-95985

ये भी पढे़ं: Bihar Election Results 2025: हर राउंड में पिछड़ते जा रहे तेजस्वी, क्या बचा पाएंगे खुद की हार

ज़रूर पढ़ें