‘BJP-RSS वालों को थोड़ा धक्का मारो तो डर के भाग जाते हैं’, राहुल गांधी बोले- ट्रंप के फोन करते ही मोदी जी सरेंडर हो गए

राहुल गांधी ने कहा, 'BJP और RSS वालों की आजादी के समय से सरेंडर वाली चिट्ठी लिखने की आदत है. ये इनका कैरेक्टर है. कांग्रेस सरेंडर नहीं होती है. हमारे लोग सुपर पावर से लड़ने वाले लोग हैं. 1971 में इंदिरा गांधी जी ने कहा था कि मुझे जो करना है वही करूंगी.'
Rahul Gandhi addressed Congress workers in Bhopal.

राहुल गांधी

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज भोपाल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने RSS और BJP पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ सीजफायर को लेकर कहा, ‘BJP-RSS वालों को मैं बहुत अच्छे से जानता हूं. इनको थोड़ा सा धक्का मारो तो ये लोग डरकर भाग जाते हैं. उधर से ट्रंप ने इशारा किया, कहा मोदी जी क्या कर रहे हो. जी हजूर करके मोदी जी सरेंडर हो गए. नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया. आजादी के समय से सरेंडर वाली चिट्ठी लिखने की आदत है. ये इनका कैरेक्टर है. कांग्रेस सरेंडर नहीं होती है. हमारे लोग सुपर पावर से लड़ने वाले लोग हैं. 1971 में इंदिरा गांधी जी ने कहा था कि मुझे जो करना है वही करूंगी.’

‘मोदी जी चुनाव के समय OBC बन जाते हैं’

राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘मोदी जी पहले कहते थे कि कोई जाति नहीं है. फिर कहते हैं सिर्फ 4 जाति हैं. चुनाव के समय वे OBC बन जाते है. मैं इन्हे जानता हूं, जैसे इन्होने महिला आरक्षण का हाल किया था, वहीं यहां करने वाले हैं. ये दवाब में बोल गए, लेकिन जातिगत जनगणना करना नहीं चाहते हैं.’

‘कांग्रेस में कुछ लोग BJP के लिए काम करते हैं’

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मध्य प्रदेश में कांग्रेस की विचारधारा और और कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है. इसी कमरे में BJP को हराने का टैलेंट बैठा है. लेकिन आपके हाथ बंधे हुए हैं, क्योंकि आपकी आवाज कांग्रेस संगठन में ठीक से सुनाई नहीं देती है. ये हमारी सेना(पार्टी कार्यकर्ता) लड़ने के लिए तैयार हैं. लेकिन बीच-बीच में कुछ लोग उल्टे सीधे बयान देते रहते हैं. कुछ लोग फ्रस्ट्रेशन में गलत बयानबाजी करते हैं और कुछ BJP के लिए काम करते हैं.

‘रेस का घोड़े और बाजार के घोड़े अलग करने पड़ेंगे’

वहीं राहुल राहुल गांधी ने कमलनाथ के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस में अब रेस के घोड़े और बाजार के घोड़े को अलग करना पड़ेंगा. उन्होंने कहा, ‘कमलनाथ कहते थे कि कांग्रेस पार्टी कभी रेस के घोड़े को बारात में भेज देती है. कभी बारात के घोड़े को रेस की लाइन में खड़ा कर देती है. उसको पीछे से एक चाबुक पड़ता है वो वहीं बैठ जाता है. एक तीसरी कैटेगरी लंगड़े घोड़े की भी है. हमें लंगडा़, रेस और बारात वाले घोड़े को छांटना है. हमें लंगड़े घोड़े को रिटायर करना है. ये बदलाव लाना है.’

ये भी पढ़ें: ‘युद्ध में नुकसान नहीं रिजल्ट मायने रखता है’; CDS बोले- 8 घंटे में ही सीजफायर के लिए PAK हुआ मजबूर, कर दिया फोन

ज़रूर पढ़ें