Video: बुलेट चलाते राहुल और पीछे बैठीं बहन प्रियंका, दरभंगा पहुंची वोटर अधिकार यात्रा
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी
Voter Adhikar Yatra: बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ अपने 11वें दिन बुधवार को दरभंगा पहुंची है. इस यात्रा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए. राहुल के साथ उनकी सांसद बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. इस यात्रा में राहुल गांधी बुलेट पर निकले थे और पीछे उनकी बहन प्रियंका गांधी बैठी नजर आईं. इस यात्रा में राजद नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी बाइक चलाते नजर आए.
वोटर अधिकार यात्रा
बिहार के दरभंगा जिले में वोटर अधिकार यात्रा पहुंची है जो शाम 4 बजे तक मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड तक जाएगी. इस यात्रा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव के अलावा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित इंडिया गठबंधन के तमाम कार्यकर्ता और सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. वोटर अधिकार यात्रा मुजफ्फरपुर जिले की चार विधानसभा से होकर जाएगी. इस यात्रा के लिए दरभंगा में राहुल गांधी के शामिल होने से पहले मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम ने सुरक्षा और अन्य प्रबंधों का निरीक्षण किया था.
दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बहन प्रियंका को बाइक पर बैठाकर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी #Bihar #VoterAdhikarYatra #Bihar #Darbhanga #RahulGandhi #PriyankaGandhi pic.twitter.com/aoSHqBNmny
— Vistaar News (@VistaarNews) August 27, 2025
ये भी पढ़ें- Bihar Election: गरमा गरम चाय–पकौड़े और राहुल-तेजस्वी… दिलचस्प राजनीतिक चर्चा का VIDEO
प्रियंका बोलीं- वोट आपका अधिकार
वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “वोट आपका सबसे कीमती अधिकार है, इसे किसी भी हाल में चोरी मत होने दो. यदि एक बार वोट की चोरी हो गया तो आपकी पहचान खत्म हो जाएगी.” उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी कह रहे थे कि कांग्रेस वाले आएंगे तो तुम्हारी भैंस चुरा लेंगे, मंगलसूत्र चुरा लेंगे. लेकिन भाजपा वाले वोट चोरी करने में लगे हैं. प्रियंका ने कहा कि मिथिला की यह धरती हमेशा से ही संघर्ष और साहस का प्रतीक रही है. आज फिर मिथिला की यह धरती लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए आगे आएगी.
आरा और बक्सर के कांग्रेस कार्यकर्ता भी होंगे शामिल
इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का 30 अगस्त को आरा में और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में समापन होगा. जिला कांग्रेस कमेटी के मुताबिक, बक्सर जिले से वोटर अधिकार यात्रा में हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस यात्रा के लिए जिला कांग्रेस ने 25 सदस्यीय टीम का गठन किया है. यह टीम वोटर अधिकार यात्रा में कार्यकर्ताओं को शामिल करेगी और उनसे संवाद भी स्थापित करेगी.